विराट कोहली बनाम स्टीव स्मिथ: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तय होगा टेस्ट का बॉस कौन

By Nishant Poonia

Published on:

पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का फैसला एक बार फिर स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के बीच की प्रतिस्पर्धा से होगा। ऑस्ट्रेलिया, जो पिछले एक दशक से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रहा है, इस बार जीतने के लिए बेहद बेताब है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस रहते हुए ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो बार घर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई, जिससे उनकी घरेलू प्रभुत्व की छवि कमजोर हुई है।

दूसरी ओर, भारत भी दबाव में है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में घर में टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में क्वालीफाई करना मुश्किल हो गया है। भारत को WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए इस पांच मैचों की सीरीज को 4-0 से जीतना होगा।

स्मिथ की फॉर्म और कोहली की ऑस्ट्रेलिया में सफलता

वॉन का मानना है कि स्टीव स्मिथ की लय वापस आ गई है, और यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी राहत की बात है। उन्होंने Fox Cricket से बातचीत में कहा, “स्टीव स्मिथ का नंबर चार पर वापस आना बहुत अहम है। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी बैटिंग में वह पुरानी लय दिखी। उनकी आंखों में वो आत्मविश्वास दिख रहा था, जब वह अपनी लय में होते हैं।”

वहीं, वॉन ने विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “जब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया पहुंचते हैं, तो वह जानते हैं कि यह ऐसी जगह है, जहां उन्होंने पहले भी सफलता हासिल की है।”

कौन होगा बेहतर नंबर चार?

वॉन ने यह भी कहा कि इस सीरीज का नतीजा काफी हद तक दोनों टीमों के नंबर चार बल्लेबाजों पर निर्भर करेगा। कोहली और स्मिथ दोनों ने एक-दूसरे की टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है।

विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट में 2042 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 47.48 है। इसमें आठ शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 19 टेस्ट में 2042 रन बनाए हैं, लेकिन उनका औसत 65.87 है, जो उन्हें कोहली से आगे रखता है।

वॉन ने कहा, “आप कह सकते हैं कि इस सीरीज में कौन सा नंबर चार बल्लेबाज ज्यादा प्रभावशाली साबित होगा, यह सीरीज के नतीजे को तय करेगा।”

अब देखना होगा कि विराट और स्मिथ में से कौन अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाता है।

Exit mobile version