comscore

Record ब्रेक करने पर Virat Kohli का बड़ा बयान– मैं नंबरों के लिए नहीं खेलता

By Anjali Maikhuri

Published on:

Virat Kohli Statement

Virat Kohli Statement: Virat Kohli ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बड़े मैचों के बड़े खिलाड़ी क्यों कहे जाते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत को 301 रनों का Target मिला था। ऐसे दबाव वाले मुकाबले में Kohli ने 91 गेंदों पर 93 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को चार विकेट से जीत दिलाई। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

मैच के बाद विराट ने अपनी बल्लेबाजी और सोच को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि अब वह शुरुआत में रुकने के बजाय सामने वाली टीम पर दबाव बनाना पसंद करते हैं।

Virat Kohli Statement: शुरुआत से दबाव बनाने की सोच

 

Virat Kohli Statement
Virat Kohli Statement

विराट कोहली ने कहा कि अब उनकी सोच बदल चुकी है। पहले वह हालात को समझकर धीरे-धीरे खेलने पर ज्यादा ध्यान देते थे, लेकिन अब वह शुरुआत में ही रन बनाने की कोशिश करते हैं। उनका मानना है कि अगर विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज दबाव नहीं बनाता, तो गेंदबाज हावी हो जाते हैं।

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

उन्होंने बताया कि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए उनका मकसद यही रहता है कि विकेट गिरते ही मैच का रुख बदला जाए। विराट ने कहा कि हर गेंद पर आउट होने का खतरा रहता है, इसलिए ज्यादा देर तक इंतजार करने का कोई फायदा नहीं। हालांकि इसका मतलब यह नहीं कि बेवजह के शॉट खेले जाएं, बल्कि अपनी ताकत पर भरोसा रखकर खेलना जरूरी है।

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद जब विराट बल्लेबाजी के लिए आए, तो उन्होंने पहले 20 गेंदों में तेजी से रन बनाने की कोशिश की। इससे टीम को मजबूत साझेदारी मिली और न्यूजीलैंड की टीम बैकफुट पर चली गई। विराट के मुताबिक, यही पल मैच का टर्निंग पॉइंट बना।

Virat Kohli Statement

IND vs NZ
IND vs NZ

इस मैच के दौरान विराट कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 28,000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने यह मुकाम 624 पारियों में हासिल किया, जबकि सचिन तेंदुलकर ने यह रिकॉर्ड 644 पारियों में पूरा किया था।

लेकिन विराट का कहना है कि वह रिकॉर्ड्स के बारे में नहीं सोचते। उनके लिए सबसे जरूरी है मौजूदा पल में रहना और टीम के लिए योगदान देना। उन्होंने अपने पूरे क्रिकेट सफर को एक सपने जैसा बताया और कहा कि भगवान ने उन्हें बहुत कुछ दिया है, जिसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे।

विराट ने यह भी कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी होती है कि उनके खेलने से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आती है। क्रिकेट खेलना उनका बचपन का सपना था और आज वही सपना जी रहे हैं।

जब वह बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरते हैं और दर्शक तालियां बजाते हैं, तो वह समझते हैं कि जो खिलाड़ी आउट होकर जा रहा होता है, उसके लिए यह पल अच्छा नहीं होता। विराट ने माना कि उन्हें उस खिलाड़ी के लिए बुरा लगता है, लेकिन यह खेल का हिस्सा है।

टीम के कप्तान शुभमन गिल ने भी विराट की तारीफ करते हुए कहा कि इस समय विराट बल्लेबाजी को बेहद आसान बना रहे हैं और उम्मीद है कि वह ऐसे ही रन बनाते रहेंगे।

Also Read: Virat-Rohit ने लिया था सही फैसला ,विराट-रोहित के Retirement को लेकर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान