Virat Kohli in Vijay Hazare Trophy: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली की विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी बन गई है। लिस्ट ए क्रिकेट में इस वक्त विराट जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली के लिए अब तक खेले गए दो मैचों में उन्होंने 200 से ज्यादा रन बना दिए हैं। बीसीसीआई के निर्देश के तहत सेंट्रली कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों को कम से कम दो मैच खेलने थे, लेकिन अब साफ हो गया है कि विराट यहीं नहीं रुकेंगे।
Virat Kohli in Vijay Hazare Trophy: इस दिन अगले मैच खेलेंगे विराट

दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट्स क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कन्फर्म किया है कि विराट कोहली टूर्नामेंट में एक और मुकाबला खेलेंगे। यह मैच 6 जनवरी को बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रेलवे के खिलाफ होगा। यह विजय हजारे ट्रॉफी में विराट का तीसरा मैच होगा। माना जा रहा है कि कोहली यह मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे सीरीज की तैयारी के तौर पर खेलना चाहते हैं, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होगी।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं विराट

विराट कोहली ने अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की है। पहले मैच में उन्होंने 131 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली, जबकि दूसरे मुकाबले में 77 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी इन पारियों से साफ दिख रहा है कि वह नए साल में भी उसी पुराने रंग में नजर आने वाले हैं, जिसकी फैंस को उम्मीद रहती है।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम 8 जनवरी तक वडोदरा में जुट सकती है। ऐसे में उम्मीद है कि विराट एक दिन पहले टीम से जुड़कर प्रैक्टिस शुरू कर देंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले विराट कोहली ने जनवरी 2025 में रणजी ट्रॉफी में भी रेलवे के खिलाफ मैच खेला था, जो करीब 12 साल बाद उनका पहला घरेलू फर्स्ट क्लास मुकाबला था। उस मैच में वह सिर्फ 6 रन ही बना सके थे और ये विराट का आखिरी रेड बॉल मुकाबला साबित हुआ। अब विजय हजारे ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ मिलने वाला यह मुकाबला विराट के पास खुद को फिर साबित करने और नए साल में फैंस को एक और गुड न्यूज देने का शानदार मौका होगा।
Also Read: छोटे भाई के लिए त्याग दिया था क्रिकेट, अब 30 साल की उम्र में तेजस्वी यादव मचा रहे हैं धमाल







