Virat Kohli in Vijay Hazare Trophy: दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का मैच 24 दिसंबर, बुधवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होस्ट किया जाएगा, जहाँ Virat Kohli भी खेलते नज़र आएंगे। मगर फैंस के लिए बुरी खबर आई है। वे इस मैच को स्टेडियम में नहीं देख पाएंगे। बताया जा रहा है कि दर्शकों को चिन्नास्वामी स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी और स्टेडियम पूरा खाली रहेगा।
Virat Kohli in Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक सरकार ने दिया आदेश

रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) को आदेश देते हुए कहा कि दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच होने वाला मैच, जिसमें विराट कोहली भी शामिल हैं उसे खाली स्टेडियम में होस्ट किया जाए। अगर चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैचों के लिए पुलिस की परमिशन नहीं मिलती है, तो BCCI ने बैकअप वेन्यू के तौर पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के ग्राउंड को रखा है।
आखिर क्यों नहीं मिलेगी फैंस को एंट्री

दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच मैच पहले अलूर में होने वाला था, लेकिन Virat Kohli और ऋषभ पंत की मैच में हिस्सा लेने के बाद वेन्यू को चिन्नास्वामी स्टेडियम से चेंज कर दिया है। विराट कोहली की लोकप्रियता को देखते हुए कर्नाटक सरकार नहीं चाहती कि फिर से भगदड़ मचे और ना ही किसी भी फैन को चोट लगे। यही वजह है कि से मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में नजर आएंगे बड़े स्टार

इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में कई बड़े भारतीय सितारे खेलते नज़र आएंगे। जिनमें विराट कोहली और ऋषभ पंत दिल्ली की टीम के लिए खेलेंगे। साथ ही शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह पंजाब के लिए खेलते नज़र आएंगे। रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे मुंबई की टीम से खेलते नज़र आएंगे। ऐसे में फैन इस डोमेस्टिक टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Also Read: Rohit Sharma ने उड़ाया Ben Stokes or England Team का मज़ाक







