Virat Kohli and Rohit Sharma: दो भाई दोनों तबाही, ये लाइन रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए एक दम फिट बैठती है। दोनों ने ICC ODI batting ranking में ऐसी वापसी मारी है कि पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हिल गया। कोई बोल रहा है “old is gold”, तो कहीं कोई बोल रहा है “experience is the real power”, लेकिन जो भी बोलो… दोनो ने मिलकर ODI क्रिकेट में फिर से दहशत फैला दी है।
Virat Kohli and Rohit Sharma: हिटमैन से करते हैं शुरुआत
पहले बात करते हैं हिटमैन की, उन्होंने पिछले कुछ महीनों में जैसा खेल दिखाया है, उससे साफ है कि बंदा सिर्फ रन नहीं बनाता, विपक्षी की नींद उड़ाता है। पहले ऑस्ट्रेलिया में घुसकर कंगारुओं की पिटाई की और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी जमकर रन बनाए। यही वजह है कि वो अपने करियर में पहली बार ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। शुरुआती ओवर्स में उनका कंट्रोल, टाइमिंग और Effortless सिक्स मारने का तरीका… उन्हें टीम इंडिया का “हुकुम का इक्का” बना देता है।
फॉर्म में किंग कोहली
अब आते हैं किंग कोहली पर, जिनका दूसरा नाम Consistency है। टेस्ट और टी20 से रिटायर होने के बाद कोहली बिंदास अंदाज में ODI खेल रहे हैं। पिछले 4 ODI इनिंग में उनका स्कोर 74 नॉट आउट, 135 , 102 और 65 नॉट आउट रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 3 मैचों में 302 रन ठोककर बता दिया कि उनमे अभी कितना क्रिकेट बाकि है।
अब अगर दोनों भाई साथ में खेलेंगे तो, तबाही कन्फर्म। रोहित शर्मा ICC ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर हैं, जबकि विराट कोहली 2nd पोजीशन पर पहुंच गए हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया टूर पर प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का आवार्ड जीता, जबकि विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बेस्ट प्लेयर चुने गए। इससे पता चलता है कि दोनों का कम से कम भारतीय क्रिकेट में तो कोई सानी नहीं है।
Also Read: सूर्यकुमार यादव की बैटिंग का हुआ सूर्यास्त! पिछले 14 महीनों से नहीं आई है कोई फिफ्टी
