comscore

विराट कोहली ने आंध्र के खिलाफ मचाया कोहराम, तेंदुलकर के साथ स्पेशल क्लब में हुए शामिल

By Rahul Singh Karki

Published on:

Virat Kohli 16000 runs in List A

Virat Kohli 16000 runs in List A: विजय हजारे ट्रॉफी में 24 दिसंबर को दिल्ली और आंध्र के बीच मुकाबला सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेला गया है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। आंध्र ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 298 रनों का टारगेट दिया, जिसे विराट कोहली की शतकीय पारी के दम पर दिल्ली ने 37.4 ओवर में ही आसानी से चेज कर जीत हासिल कर ली।

Virat Kohli 16000 runs in List A: विराट की शानदार शतकीय पारी

Virat Kohli 16000 runs in List A
Virat Kohli 16000 runs in List A

टारगेट को चेज करने के लिए दिल्ली की तरफ से सबसे पहले प्रियांश आर्य और अर्पित राणा उतरे। प्रियांश ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए 44 गेंदों में 74 रन बनाए, लेकिन अर्पित बिना खाता खोले आउट हो गए। फिर पारी को स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने संभाला। उन्होंने अपने बल्ले से क्लास दिखाते हुए 101 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली। जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में भी 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया था। वैसे तो कोहली सिर्फ ODI फॉर्मेट ही खेल रहे हैं, लेकिन उनकी परफॉरमेंस अभी भी लाजवाब है। विराट लिस्ट-ए क्रिकेट में 16 हजार रन बनाने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम यह उपलब्धि दर्ज थी।

कैसी रही आंध्र की बैटिंग परफॉरमेंस

Virat Kohli 16000 runs in List A
Virat Kohli 16000 runs in List A

आंध्र की तरफ से ओपन करने के लिए श्रीकर भरत और अश्विन हेब्बार आए, लेकिन टीम को अच्छा शुरुआत नहीं दे सके। आंध्र के स्कोर को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ा योगदान रिकी भुई का था। रिकी ने 122 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें11 चौके और 7 छक्के शामिल थे। रिकी के अलावा आंध्र का कोई भी बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया।

सिमरजीत सिंह और प्रिंस यादव ने मचाया तहलका

Virat Kohli 16000 runs in List A
Virat Kohli 16000 runs in List A

दिल्ली के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए आंध्र को 298 रनों पर ही रोक दिया। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सिमरजीत सिंह ने लिए। उन्होंने 10 ओवर में 50 रन देकर 5 विकेट लिए और प्रिंस यादव ने 3 विकेट लिए। इन दोनों के अलावा किसी भी गेंदबाज़ को विकेट नहीं मिली।

ALSO READ : रोहित शर्मा ने मचाया कोहराम, 164.89 के स्ट्राइक रेट से उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां