comscore

‘यही होता है जब….’ विराट कोहली के भाई ने बोला गौतम गंभीर पर धावा, जमकर सुनाई खरी खोटी

By Rahul Singh Karki

Published on:

Vikas Kohli Targets Gautam Gambhir

Vikas Kohli Targets Gautam Gambhir: टेस्ट क्रिकेट में घर पर सबसे मजबूत टीमों में गिनी जाने वाली टीम इंडिया इन दिनों लगातार संघर्ष करती नजर आ रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत पहला मुकाबला पहले ही चुका है और अब गुवाहाटी टेस्ट में भी टीम बहुत खराब स्थिति में पहुंच चुकी है। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर आलोचना हो रही है। गंभीर की आलोचना करने वालों की सूची विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली का नाम भी शामिल है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इनडायरेक्टली गंभीर पर निशाना साधा है।

Vikas Kohli Targets Gautam Gambhir: खराब है गंभीर का ट्रैक रिकॉर्ड

Vikas Kohli Targets Gautam Gambhir
Vikas Kohli Targets Gautam Gambhir

गौतम गंभीर ने 2024 में भारत के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी, लेकिन उनके आने के बाद टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार गिरा है। पिछले कुछ समय में भारत विदेशी धरती पर ही नहीं, बल्कि अपनी घरेलू परिस्थितियों में भी टेस्ट मैचों में जूझता दिख रहा है। इसी बीच विकास कोहली का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

विकास ने लिखा, “एक समय था जब हम विदेशी परिस्थितियों में भी जीतते थे,,,, अब हम अपने घर में ही मैच बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यही होता है जब आप ज़बरदस्ती बदलाव करते हैं, जबकि बदलाव की जरूरत ही नहीं होती।”

गंभीर पर साधा निशाना

Vikas Kohli Targets Gautam Gambhir
Vikas Kohli Targets Gautam Gambhir

माना जा रहा है कि विकास का यह पोस्ट विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट से जुड़ा हुआ है। क्योंकि कहा जाता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के पीछे गौतम गंभीर की भूमिका रही है। दोनों सीनियर खिलाड़ी अब भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते थे, लेकिन इंग्लैंड दौरे से पहले ही उन्होंने अचानक इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया, जिसके बाद कई तरह की बातें सामने आने लगीं।

Vikas Kohli Targets Gautam Gambhir
Vikas Kohli Targets Gautam Gambhir

हेड कोच बनने के बाद गंभीर की अगुवाई में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड भी बहुत खराब रहा है। टीम इंडिया पिछले साल अपने घर में न्यूजीलैंड से 0-3 से टेस्ट सीरीज़ हार गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से टीम पहली बार ICC टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने से चूक गई। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा प्रदर्शन को देखकर फैन्स और क्रिकेट एक्सपर्ट दोनों ही टीम इंडिया की रणनीति और गंभीर की कोचिंग पर बड़े सवाल उठा रहे हैं हैं।

Also Read: 549 रन के साथ साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ खड़ा किया क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टोटल