KBC के Ishit Bhatt विवाद पर बोले Team India के स्पिनर Varun Chakraborty

By Juhi Singh

Published on:

Varun Chakraborty On Ishit Bhatt

Varun Chakraborty On Ishit Bhatt: 

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इस वक्त टीवी के सबसे चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के 17वें सीजन की मेजबानी कर रहे हैं। लेकिन इस बार शो के एक एपिसोड ने सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, गुजरात के गांधीनगर के पांचवीं क्लास के छात्र इशित भट्ट के व्यवहार पर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर टिप्पणी की। कई यूज़र्स ने बच्चे के बर्ताव को ‘अभद्र’ बताया, वहीं अब भारतीय टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आगे आकर बच्चे का समर्थन किया है।
Varun Chakraborty

Varun Chakraborty On Ishit Bhatt: वरुण चक्रवर्ती ने किया इशित का बचाव

टीम इंडिया के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती, जिन्होंने एशिया कप 2025 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए आलोचना करने वालों को कड़ा जवाब दिया। उन्होंने लिखा सोशल मीडिया कैसे बेतुकी बातों का अड्डा बन गया है, इसका ये एक उदाहरण है। भगवान के लिए, वो बच्चा है… उसे बड़ा होने दो। अगर आप एक बच्चे को बर्दाश्त नहीं कर सकते, तो सोचिए कि समाज अभी भी आप जैसे कई पागलों को बर्दाश्त कर रहा है। वरुण के इस पोस्ट के बाद से कई यूज़र्स ने उनकी बात का समर्थन किया और कहा कि इंटरनेट पर किसी बच्चे को निशाना बनाना बिल्कुल गलत है।

Varun Chakraborty On Ishit Bhatt

क्या था KBC में पूरा मामला?

‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के हालिया एपिसोड में इशित भट्ट बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे। शो के दौरान उनकी होस्ट अमिताभ बच्चन से बातचीत के कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। इन क्लिप्स में इशित ने आत्मविश्वास भरे, लेकिन कई लोगों को “बड़े-बोल” लगने वाले जवाब दिए।
जब अमिताभ बच्चन ने उन्हें नियम समझाने की कोशिश की, तो इशित ने कहा, मुझे नियम पता हैं, इसलिए आप मुझे समझाने मत बैठिए।

इसके बाद उन्होंने सवालों के दौरान भी कहा, अरे विकल्प डालो। और जब जवाब लॉक करने की बारी आई तो बोले सर, उसमें एक क्या चार लॉक लगा दो, लेकिन लॉक करो। बाद में, वाल्मीकि रामायण से जुड़े एक सवाल का गलत जवाब देने के चलते इशित को बिना कोई इनाम जीते शो से बाहर होना पड़ा। इस पूरे एपिसोड के बाद, अमिताभ बच्चन ने शांत और शालीन अंदाज़ में स्थिति को संभाला। उन्होंने कहा कभी-कभी बच्चे अपने अति आत्मविश्वास में गलती कर देते हैं। उनकी ये बात साफ इशारा थी कि बच्चे का व्यवहार जानबूझकर नहीं था, बल्कि उसकी उम्र के हिसाब से सामान्य था।

Also Read: विराट और रोहित का होगा सबसे बड़ा इम्तिहान? ODI सीरीज शुरू होने से पहले पूर्व दिग्गज ने की भविष्यवाणी

Exit mobile version