comscore

वैभव सूर्यवंशी के फैंस को लगा झटका, विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर हुआ युवा खिलाड़ी

By Rahul Singh Karki

Updated on:

Vaibhav Suryavanshi Leaves Vijay Hazare Trophy

Vaibhav Suryavanshi Leaves Vijay Hazare Trophy: वैभव सूर्यवंशी के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। अंडर-19 एशिया कप और फिर विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाज़ी से सुर्खियां बटोरने वाले वैभव अब इस घरेलू वनडे टूर्नामेंट में आगे खेलते नजर नहीं आएंगे। बिहार के लिए खेलने वाले 14 साल के इस युवा बल्लेबाज ने भले ही टूर्नामेंट में तूफानी एंट्री की हो, लेकिन सिर्फ एक ही मैच के बाद उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा है। हालाँकि, वजह कोई चोट या खराब फॉर्म नहीं, बल्कि एक खास सम्मान है, जिसके लिए उन्हें दिल्ली रवाना होना पड़ा।

Vaibhav Suryavanshi Leaves Vijay Hazare Trophy: पहले मैच में मचाया था धमाल

Vaibhav Suryavanshi Leaves Vijay Hazare Trophy
Vaibhav Suryavanshi Leaves Vijay Hazare Trophy

24 दिसंबर से शुरू हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बिहार का पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ था। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा कोहराम मचाया कि क्रिकेट जगत में हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी। बाएं हाथ के इस युवा ओपनर ने सिर्फ 84 गेंदों में 190 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 59 गेंदों में 150 रन पूरे कर एबी डिविलियर्स का सबसे तेज 150 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उनकी इस पारी की बदौलत बिहार ने 574 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया और मुकाबला आसानी से जीत लिया।

PM मोदी देंगे खास सम्मान

Vaibhav Suryavanshi Leaves Vijay Hazare Trophy
Vaibhav Suryavanshi Leaves Vijay Hazare Trophy

इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बावजूद वैभव अब टूर्नामेंट में आगे नहीं दिखेंगे। दरअसल, इस बार उन्हें केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। शुक्रवार 26 दिसंबर को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में द्रौपदी मुर्मू खुद उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार देंगी। यही नहीं, इस खास मौके पर वैभव की नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात होनी है। इसी वजह से वह पहला मैच खेलने के तुरंत बाद दिल्ली पहुंच गए।

Vaibhav Suryavanshi Leaves Vijay Hazare Trophy
Vaibhav Suryavanshi Leaves Vijay Hazare Trophy

बिहार का अगला मैच भी 26 दिसंबर को ही है, इसलिए वैभव उसका हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसके बाद भी वह विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी नहीं कर सकेंगे, क्योंकि उन्हें अंडर-19 टीम के साथ जुड़ना है। भारतीय अंडर-19 टीम 30 दिसंबर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी, जहां 4 से 9 जनवरी के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। यह सीरीज अंडर-19 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम है। यानी अब फैंस को वैभव सूर्यवंशी को दोबारा बल्लेबाजी करते देखने के लिए 4 जनवरी तक इंतजार करना पड़ेगा।

Also Read: ‘2027 के लिए तैयार हैं विराट कोहली….’ गौतम – अगरकर के लिए आई चेतावनी