Vaibhav Sooryavanshi Records at Age 14 : अगर आप विस्फोटक और बेखौफ बल्लेबाजी देखना पसंद करते हैं, तो वैभव सूर्यवंशी आपके नए पसंदीदा खिलाड़ी हो सकता है। महज 14 साल की उम्र में प्रोफेशनल क्रिकेट के बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले वैभव ने दिखा दिया है कि उनमें अगला बड़ा क्रिकेट स्टार बनने की पूरी काबिलियत है। जब भी किसी युवा क्रिकेटर की बात होती है, तो सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन 14 साल की उम्र में Vaibhav Sooryavanshi के आंकड़े सचिन की शुरुआत से काफी अलग और कुछ मामलों में ज्यादा प्रभावशाली दिखते हैं।
Vaibhav Sooryavanshi Records at Age 14 : IPL में कैसे है रिकॉर्ड

Vaibhav Sooryavanshi ने 19 अप्रैल 2025 को राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL डेब्यू किया था और IPL इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपनी पहले मैच की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया और फिर गुजरात के खिलाफ शतक भी जड़ा। वैभव ने उस मैच में सिर्फ 38 बॉल्स पर 101 रन बनाए थे। जो IPL इतिहास के कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक शानदार शुरुआत थी। अगर बात करे IPL रिकॉर्ड की तो वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के लिए कुल 7 मैच खेले और 252 रन बनाए , जिसमे 24 छक्के , 1 शतक और 1 अर्धशतका भी शामिल हैं।
घरेलु क्रिकेट में रिकॉर्ड

Vaibhav Sooryavanshi ने 12 साल की उम्र में बिहार के लिए घरेलु क्रिकेट में डेब्यू किया था। घरेलु क्रिकेट में उनकी सबसे बेस्ट इनिंग 84 बॉल में 190 रन थी। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वैभव ने कुल 8 मुकाबले खेले हैं और 207 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास में उनका हीगेस्ट स्कोर 93 रन था। वैभव ने लिस्ट A में कुल 7 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 322 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 190 रन था। T20s में वैभव अब तक 18 मुकाबले खेल चुके हैं। जिसमे वो 701 रन लगा चुके हैं और 3 शतक के साथ उनका बेस्ट स्कोर 144 रन हैं। घरेलु क्रिकेट में वैभव का रिकॉर्ड काफी अच्छा है।
U-19 अंतर्राष्ट्रीय करियर में रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी ने 2024 में भारत U19 में अपना पहला डेब्यू मैच खेला था। उन्होंने U19 में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। जैसे U19 वनडे में सबसे तेज शतक,सबसे ज्यादा छक्के और अंडर-19 एशिया कप में 171 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी। सूर्यवंशी ने भारत U19 के लिए कुल 7 मुकाबले खेले और 463 रन बनाए जिसमे 3 शतक भी शामिल थे। उनका बेस्ट स्कोर यूएई के खिलाफ 95 गेंदों पर खेली गई 171 रनों की पारी थी।
सचिन तेंदुलकर और वैभव सूर्यवंशी की तुलना

14 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर स्कूल क्रिकेट खेल रहे थे और उन्होंने मुंबई के हैरिस शील्ड जैसे टूर्नामेंट में बड़े स्कोर बनाकर सबका ध्यान खींचा था। जिसमें एक यादगार तिहरा शतक भी शामिल था और उस उम्र में सचिन की तकनीक, धैर्य और लंबे समय तक टिककर खेलने की क्षमता साफ दिखती थी।
वहीं 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-16/अंडर-19 स्तर पर आक्रामक बल्लेबाज़ी से पहचान बनाई, तेज रन बनाने की काबिलियत दिखाई और कम उम्र में ही बड़े टूर्नामेंट खेलने लगे। आसान शब्दों में कहें तो 14 साल की उम्र में सचिन रन बनाने में स्थिर और क्लासिकल थे, जबकि वैभव ज्यादा आक्रामक और आधुनिक अंदाज़ में खेलते दिखे हैं। दोनों की क्षमता अलग तरह की थी, लेकिन खास थी।
ALSO READ : गुजरात के खिलाफ गरजा कोहली का बल्ला, पंत ने भी दिखाया दम: दिल्ली ने खड़ा किया 254 रनों का पहाड़







