Vaibhav Sooryavanshi broke Virat Kohli Record: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार को अहम मुकाबला खेला गया। बुलावायो में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस गंवाया और पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इसी क्रम में टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Vaibhav Sooryavanshi broke Virat Kohli Record: सूर्यवंशी ने खेली शानदार पारी

वैभव सूर्यवंशी ने 67 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे। अपनी इस पारी के दौरान जैसे ही उन्होंने चौथा रन पूरा किया, उन्होंने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। सूर्यवंशी अब अंडर-19 वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम अब 20 मैचों में 1047 रन दर्ज हो चुके हैं, जबकि विराट कोहली 28 मैचों में 978 रनों के साथ इस सूची में आठवें स्थान पर खिसक गए हैं।
इस क्लब में हुए शामिल

महज 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने विजय जोल और शुभमन गिल जैसे बड़े नामों के खास क्लब में भी जगह बना ली है। वह अंडर-19 वनडे क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में सबसे ऊपर विजय जोल हैं, जिन्होंने 36 मैचों में 1404 रन बनाए।
उनके बाद यशस्वी जायसवाल (27 मैचों में 1386 रन), तन्मय श्रीवास्तव (34 मैचों में 1316 रन) और उन्मुक्त चंद (21 मैचों में 1149 रन) का नाम आता है। शुभमन गिल पांचवें स्थान पर हैं, जिन्होंने सिर्फ 16 मैचों में 1149 रन बनाए थे। अब सूर्यवंशी की नजरें अगले मैच में सरफराज खान के रिकॉर्ड पर होगी, जिन्होंने 28 मैचों में 1080 रन बनाए हैं। उन्हें पीछे छोड़ने के लिए सूर्यवंशी को महज 34 रनों की जरूरत है।

वैभव सूर्यवंशी का अब तक का सफर बेहद शानदार और ऐतिहासिक रहा है। इस रिकॉर्ड से पहले भी वह कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने सबसे कम उम्र में आईपीएल डेब्यू करने का कारनामा किया। आईपीएल 2025 में उन्होंने 14 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया और 35 गेंदों पर शतक जड़कर सनसनी मचा दी। वह टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं।
Also Read: धमाकेदार प्रदर्शन का सरपंच साहब को मिला इनाम, 2 साल के बाद टी20 स्क्वाड में वापसी





