चौथे T20I से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, टीम का सबसे खूंखार बल्लेबाज हुआ सीरीज से बाहर

By Rahul Singh Karki

Published on:

Travis Head ruled out

Travis Head ruled out: भारत के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड अचानक बाकी बचे दोनों AUS vs IND मैचों से बाहर हो गए हैं। पांच मैचों की ये सीरीज 8 नवंबर को खत्म होनी है, लेकिन हेड का सफर इससे पहले ही थम गया है।

दरअसल, Travis Head को एशेज सीरीज की तैयारी के चलते टी20 टीम से रिलीज कर दिया गया है। वो इस सीरीज से हटने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। इससे पहले जोश हेजलवुड और शॉन एबट भी एशेज की तैयारियों के कारण टी20 सीरीज छोड़ चुके हैं।

Travis Head ruled out: खराब रहा ट्रेविस का प्रदर्शन

Travis Head ruled out
Travis Head ruled out

हेड ने भारत के खिलाफ खेले गए पहले तीन टी20 मैचों में हिस्सा लिया था। हालांकि पहला मुकाबला कैनबरा में बारिश की भेंट चढ़ गया। दूसरे मैच में उन्होंने 15 गेंदों में 28 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने वह मैच चार विकेट से जीता था। तीसरे टी20 में हेड सिर्फ छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए, और भारत ने यह मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम किया।

डोमेस्टिक क्रिकेट खेलेंगे हेड

Travis Head ruled out
Travis Head ruled out

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हेड को शेफील्ड शील्ड के अगले राउंड में खेलने के लिए वापस भेजा है ताकि वो टेस्ट फॉर्मेट की तैयारी कर सकें। ट्रेविस हेड के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर पर दबाव बढ़ना तय है, क्योंकि वो इस सीरीज में टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक माने जा रहे थे।

Travis Head ruled out
Travis Head ruled out

दरअसल, 21 नवंबर से एशेज सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहले मैच पर्थ में, दूसरा 4 दिसंबर से ब्रिसबेन में, तीसरा 17 दिसंबर से एडिलेड में, चौथा 26 दिसंबर से मेलबर्न में और आखिरी टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

Also Read: खिलाड़ियों को होटल में छोड़ गायब हुए कश्मीर T20 लीग के आयोजक, मुश्किल में फंसे क्रिस गेल समेत कई विदेशी खिलाड़ी