Tim David Fifty: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की AUS vs IND टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला होबार्ट में खेला जा रहा है। यहाँ भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही भी साबित किया। क्योंकि शुरूआती तीन ओवर के भीतर ही मेजबानों के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।
मगर दूसरे छोर पर खड़े टिम डेविड ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने 23 गेंदों पर अपना तूफानी अर्धशतक पूरा किया। फिफ्टी पूरी करने के बाद भी वे नहीं रुके और ख़राब शुरुआत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। इस दौरान उन्होंने 129 मीटर लम्बा छक्का भी जड़ा।
Tim David Fifty: अकेले उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियाँ

टिम डेविड की तूफानी पारी के बीच दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। वरुण चक्रवर्ती ने मिचेल मार्श और मिचेल ओवन को लगातार दो गेंदों पर चलता कर भारतीय फैंस को उम्मीद की किरण दिखाई। मगर डेविड आज कुछ और ही ठान कर मैदान पर उतरे थे। उन्होंने अपनी पावर हिटिंग जारी रखी और 12 ओवर के भीतर ही ऑस्ट्रेलिया को 100 रन के पार पंहुचा दिया।

दाएं हाथ के बल्लेबाज को अंत में शिवम दुबे ने आउट किया। तिलक वर्मा ने बॉउंड्री के पास उनका कैच लपका। डेविड ने 38 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13 ओवर के बाद 118/5 है।
Also Read: INDW vs SAW फाइनल पर इंद्र देव की बुरी नजर, जानिए बारिश हुई तो कैसे मिलेगा नया चैंपियन?







