comscore

एक टीम से खेलेंगे तीन भाई, 5 दशक के बाद वर्ल्ड कप में दिखेगी भाईयों की तिकड़ी

By Rahul Singh Karki

Published on:

Three Brothers in U19 World Cup 2026

Three Brothers in U19 World Cup 2026: इंटरनेशनल क्रिकेट हो या कोई टी20 लीग, क्रिकेट के मैदान पर अक्सर दो भाईयों का आमना सामना हो जाता है। हालिया क्रिकेट में ही आपको इसके कई उदाहरण देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा कभी – कभी दो भाई एक ही टीम से खेलते हुए भी नजर आते हैं। मगर बहुत कम होता है कि तीन भाईयों को एक ही टीम में जगह मिल जाए। हालांकि, आगामी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए एक टीम में ये नजारा देखने को मिला है। नामीबिया और जिम्बाब्वे में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट के लिए जापान ने अपनी अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें तीन सगे भाइयों को जगह मिली है।

Three Brothers in U19 World Cup 2026: पहली बार मिली तीन भाईयों को जगह

Three Brothers in U19 World Cup 2026
Three Brothers in U19 World Cup 2026

क्रिकेट इतिहास में किसी भी वर्ल्ड कप में तीन भाईयों का एक साथ चयन होना बेहद दुर्लभ है। अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जबकि इससे पहले 1975 के वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए तीन भाईयों रिचर्ड हेडली, बैरी हेडली और डेल हेडली की तिकड़ी ने साथ खेला था। करीब पांच दशक बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप में भाईयों की तिकड़ी देखने को मिलेगी, हालांकि इस बार यह सीनियर नहीं बल्कि अंडर-19 लेवल पर होगा।

इन तीन भाईयों को मिली जगह

Three Brothers in U19 World Cup 2026
Three Brothers in U19 World Cup 2026

जापान की 15 सदस्यीय अंडर-19 टीम में जिन तीन भाइयों को चुना गया है, उनके नाम मॉन्टगोमेरी हारा हीन्ज, गैब्रियल हारा हीन्ज और चार्ल्स हारा हीन्ज हैं। इनमें चार्ल्स सबसे बड़े भाई हैं। इन तीनों का एक साथ वर्ल्ड कप की टीम में चुना जाना जापानी क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Three Brothers in U19 World Cup 2026
Three Brothers in U19 World Cup 2026

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में जापान को ग्रुप-A में रखा गया है, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और आयरलैंड जैसी मजबूत टीमों से होगा। जापान की टीम 5 जनवरी को अफ्रीका रवाना होगी और 10 जनवरी को तंजानिया के खिलाफ पहला वॉर्म-अप मैच खेलेगी। इसके बाद 12 जनवरी को उसका दूसरा अभ्यास मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा।

Also Read: Aakash Chopra ने Suryakumar Yadav को लगाई फटकार, कप्तानी और फॉर्म पर उठाए सवाल