Team India U19 Ignored Mohsin Naqvi: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम को अंडर 19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 191 रन से हार मिली है।एशिया कप 2025 के फाइनल से शुरू हुआ ये विवाद अंडर-19 एशिया कप तक भी जारी है। जहां एक बार फिर भारतीय टीम ने PCB चेयरमैन और ACC प्रमुख मोहसिन नकवी के साथ स्टेज शेयर करने से इनकार कर दिया।
Team India U19 Ignored Mohsin Naqvi: टीम इंडिया ने नकवी से नहीं लिया मेडल
दुबई में खेले गए फाइनल में जैसे ही पाकिस्तान की टीम को जगह मिली, एसीसी और पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ट्रॉफी सौंपने के लिए दुबई रवाना हो गए। मैच खत्म होने के बाद नकवी आयोजन स्थल पर मौजूद थे और पोडियम पर खड़े थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें बिल्कुल भाव नहीं दिया।
मोहसिन नकवी के हाथ से मेडल लेने के बजाय भारत की अंडर-19 टीम ने आईसीसी के एसोसिएट मेंबर डायरेक्टर मुबश्शिर उस्मानी से मेडल स्वीकार करना उचित समझा। दिलचस्प बात ये रही कि भारतीय खिलाड़ी उस मंच तक नहीं गए जब तक वहां मोहसिन नकवी खड़े थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एक बार फिर एशिया कप में बेबस दिखे और उनका भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाने का सपना फिर टूट गया।
एशिया कप में भी हुए थे जलील
आपको याद दिला दें कि एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने खिताब जीता था, लेकिन जब ट्रॉफी लेने की बारी आई तो टीम इंडिया ने नकवी के हाथों से इसे लेने से इनकार कर दिया था। असल में नकवी सिर्फ ACC और PCB के अध्यक्ष ही नहीं हैं बल्कि पाकिस्तान सरकार के अहम मंत्री भी हैं।
उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव और फिर एशिया कप के दौरान भी कंट्रोवर्सिअल बयान भी दिए थे। इसके विरोध में ही टीम इंडिया ने नकवी से ट्रॉफी नहीं ली थी। मगर नकवी ने भी बेशर्मी दिखाते हुए ट्रॉफी अपने हाथों से देने की जिद बनाए रखी और फिर ट्रॉफी को उठाकर अपने होटल में ले गए थे। इसके बाद से ही भारतीय टीम को ये ट्रॉफी नहीं मिली है।
Also Read: Ashes जीतने के बाद कंगारुओं का जोरदार जश्न, ‘RonBall’ के साथ उड़ाई इंग्लैंड के ‘Bazball’ की खिल्ली
