शमी-पांड्या बाहर, सिराज-रेड्डी की वापसी, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित

By Rahul Singh Karki

Published on:

Team India Squad for New Zealand Series

Team India Squad for New Zealand Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड में जहां मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को जगह नहीं मिली है, वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की वापसी ने सबका ध्यान खींचा है। चयन समिति ने यह फैसला फिटनेस और भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखकर लिया है।

Team India Squad for New Zealand Series: अय्यर को मिली जगह

Team India Squad for New Zealand Series

चोट के कारण बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी जरूर हुई है, लेकिन उनका खेलना बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की अंतिम फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर करेगा। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने साफ किया है कि मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलने के बाद ही अय्यर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन पाएंगे। वहीं, हालिया फॉर्म को देखते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक बार फिर टीम में बरकरार रखा गया है।

सिराज का भी हुआ कमबैक

Team India Squad for New Zealand Series

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एक बार फिर मौका दिया गया है, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्हें बाहर रखा गया था। दूसरी ओर, चोट से वापसी कर रहे मोहम्मद शमी को इस सीरीज के लिए भी नजरअंदाज किया गया है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी टीम में शामिल नहीं किया गया, क्योंकि बीसीसीआई के सीओई ने उन्हें अभी 10 ओवर गेंदबाजी के लिए फिट नहीं माना है और बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता।

Team India Squad for New Zealand Series

श्रेयस अय्यर को हाल ही में सशर्त फिटनेस क्लीयरेंस मिली है और वह विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान उनकी पसलियों में गंभीर चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। बहरहाल आप न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की पूरी वनडे स्क्वाड नीचे देख सकते हैं –

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी

Also Read: नहीं थम रहा RCB के इस बल्लेबाज का तूफान, 5 मैचों में ठोका चौथा शतक

Exit mobile version