Team India dressing room tension: टीम इंडिया के अंदर सबकुछ ठीक है या नहीं, इस सवाल ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। Gautam Gambhir और Virat kohli के बीच चल रही problems की खबरें पिछले कुछ समय से लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने फैन्स की चिंताओं को और बढ़ा दिया है।
Team India dressing room tension: Airport पर Pragyan Ojha से जरूरी बात करते हुए नज़र आए Virat Kohli
दरअसल, IND और South Africa के बीच दूसरा वनडे मैच तीन दिसंबर को रायपुर में खेला जाना है। उससे ठीक पहले एयरपोर्ट पर Virat Kohli को Indian selection committee के Memberऔर पूर्व क्रिकेटर Pragyan Ojha के साथ लंबी और Serious बातचीत करते हुए देखा गया। यह Video सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों जिस तरह गहन बातचीत कर रहे थे, उसे देखकर फैन्स तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं।
Team India dressing room tension: आखिर चयनकर्ता से क्या थी इतनी Serious बात
Social Media पर लोग यह पूछते नजर आ रहे हैं कि आखिर Virat kohli और चयनकर्ता के बीच ऐसा क्या चल रहा है जो इतना गंभीर दिख रहा है। कुछ यूज़र्स का कहना है कि यह बातचीत टीम के अंदर हाल ही में बढ़े तनाव से जुड़ी हो सकती है।
इधर रिपोर्टों की मानें तो टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल पिछले कुछ हफ्तों से बिल्कुल सामान्य नहीं है। कहा जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर और टीम के दो सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे।
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब Gautam Gambhir ने Rahul Dravid की जगह टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभाला था, तब Virat Kohli और Rrohit Sharma के साथ उनकी अच्छी समझ बनी हुई लग रही थी। लेकिन धीरे-धीरे स्थितियां बदलती दिख रही हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गंभीर और दोनों सीनियर खिलाड़ियों के बीच मतभेद अब तनाव का रूप लेने लगे हैं, जिससे बीसीसीआई भी चिंतित है।
रिपोर्ट में BCCI के एक Source के हवाले से बताया गया है कि “गौतम गंभीर और विराट-रोहित के बीच संबंध उतने सहज नहीं हैं जितने होने चाहिए। खिलाड़ियों के भविष्य और टीम के माहौल को लेकर एक अहम मीटिंग जल्द ही हो सकती है। यह मीटिंग रायपुर या विशाखापत्तनम किसी भी जगह हो सकती है, जहां दूसरा और तीसरा वनडे खेला जाना है।”
फैन्स का भी कहना है कि जिस तरह हाल के दिनों में कोहली और गंभीर को सार्वजनिक जगहों पर दूरी बनाते हुए देखा जा रहा है, उससे साफ दिखता है कि टीम के भीतर सबकुछ बिल्कुल सामान्य नहीं है।
हालांकि, अभी तक बीसीसीआई की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन वायरल वीडियो, लगातार आ रही रिपोर्टें और सोशल मीडिया पर उठते सवाल इस पूरे मामले को और बड़ा बना रहे हैं।
अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि रायपुर में होने वाले दूसरे वनडे से पहले या बाद में टीम मैनेजमेंट इस मसले पर कोई स्पष्टता देता है या नहीं। लेकिन इतना साफ है कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मौजूदा माहौल चर्चा का बड़ा विषय बन चुका है।
Also Read: अश्विन ने साधा गंभीर और अगरकर पर निशाना, अभिमन्यु का नाम लेकर किया तगड़ा कटाक्ष
