वेस्टइंडीज को लगातार 10वीं बार रौंदकर, भारत ने बनाए 4 धांसू रिकॉर्ड

By Rahul Singh Karki

Published on:

Team India Created 4 Big Records

Team India Created 4 Big Records: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम करते हुए शानदार जीत दर्ज की है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज़ पर कब्जा जमाया।

इस जीत के साथ भारतीय टीम ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज़ जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10 टेस्ट सीरीज़ जीती थीं और अब भारत ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 श्रृंखलाएं जीत ली हैं।

इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने। भारत ने न केवल वेस्टइंडीज पर लगातार 10वीं सीरीज़ जीत दर्ज की, बल्कि शुभमन गिल की कप्तानी में यह टीम इंडिया की पहली टेस्ट सीरीज़ जीत भी रही। आइए नज़र डालते हैं इस रोमांचक भारत-वेस्टइंडीज मुकाबले में बने टॉप-5 रिकॉर्ड्स पर –

Team India Created 4 Big Records: एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट सीरीज जीत

Team India
Team India

10 भारत बनाम वेस्टइंडीज़ (2002-25)*
10 साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (1998-24)
9 ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (2000-22)
8 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (1989-2003)
8 श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे (1996-20)

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत

भारत सबसे अधिक इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। उन्होंने इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए 922 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले जीत लिए हैं। अब टीम इंडिया केवल ऑस्ट्रेलिया से पीछे है।

ऑस्ट्रेलिया- 1158
Team India – 922*
इंग्लैंड- 921
पाकिस्तान- 831
साउथ अफ्रीका- 719

Team India Created 4 Big Records
Team India Created 4 Big Records

घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा जीत

ऑस्ट्रेलिया- 262
इंग्लैंड- 241
भारत- 122*
साउथ अफ्रीका- 121

एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे अधिक जीत

47 इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (1930-75)
30 इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (1961-82)
29 वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (1976-88)
27 भारत बनाम वेस्टइंडीज (2002-23)*
24 ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (1911-52)
24 वेस्टइंडीज बनाम भारत (1948-71)

ऐसा रहा मैच का हाल

Team India Created 4 Big Records
Team India Created 4 Big Records

दिल्ली टेस्ट की बात करें तो Team India ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 518 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने विपक्षी टीम को फॉलोऑन दिया, लेकिन इस बार कैरेबियाई बल्लेबाज़ों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में 390 रन बनाए और भारत को 121 रनों का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने बेहद संयमित बल्लेबाज़ी की। केएल राहुल के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने 7 विकेट शेष रहते जीत दर्ज कर सीरीज़ में 2-0 से क्लीन स्वीप किया।

Read Also: दिल्ली को फ़तेह कर Team India ने 2 – 0 से किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ़