दिल्ली को फ़तेह कर Team India ने 2 – 0 से किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ़

By Rahul Singh Karki

Published on:

Team India Created 4 Big Records

Team India Clean Sweeps West Indies: टीम इंडिया ने एक बार फिर साबित कर दिया कि घर में उसे हराना आसान नहीं है। दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराते हुए भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। अहमदाबाद में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने पारी और 140 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी, जबकि अब दिल्ली में भी शुभमन एंड कम्पनी ने 7 विकेट से आसान जीत हासिल की। यह गिल के कप्तान बनने के बाद पहली टेस्ट सीरीज़ जीत रही।

Team India Clean Sweeps West Indies: शुरुआत से रहा भारत का दबदबा

Team India Clean Sweeps West Indies
Team India Clean Sweeps West Indies

दिल्ली टेस्ट की शुरुआत Team India के दबदबे से हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली इनिंग 5 विकेट के नुकसान पर 518 बनाकर घोषित की। इस शानदार प्रदर्शन में यशस्वी जायसवाल के 175 रन और शुभमन गिल के नाबाद शतक ने टीम की नींव मजबूत की। इन दोनों युवा बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और दर्शकों को क्लासिक टेस्ट बल्लेबाजी का नमूना दिखाया।

सस्ते में ढेर वेस्टइंडीज

Shai Hope
Shai Hope

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 248 रन पर ढेर हो गई। भारत ने उन पर फॉलोऑन थोप दिया और लगने लगा कि मैच फिर से एकतरफा रहेगा। लेकिन विंडीज बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की। जॉन कैंपबेल और शाई होप के शतकों की बदौलत उन्होंने 390 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि, टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा बड़ी आसानी से करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

कुलदीप यादव रहे जीत के हीरो

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

Team India की जीत के असली हीरो रहे कुलदीप यादव, जिन्होंने गेंद से कहर बरपाया। उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट झटके। पहली पारी में 5 और दूसरी में 3। उनके अलावा रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 4-4 विकेट अपने नाम किए, जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 कैरेबियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ सीरीज़ पर कब्जा जमाया बल्कि वेस्टइंडीज पर 13 साल से चला आ रहा अजेय रिकॉर्ड भी कायम रखा। साल 2002 के बाद से वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

Also Read: ‘उनको जरुरत नहीं है’, Rohit Sharma और Virat Kohli के संन्यास पर Anil Kumble ने दिया बड़ा अपडेट