लगातार 7 मुकाबलों में 7 हार, टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

By Rahul Singh Karki

Published on:

Team India 7 consecutive defeats

Team India 7 consecutive defeats: टीम इंडिया के लिए South Africa के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला बेहद निराशाजनक रहा। चंडीगढ़ में खेले गए इस मैच में भारत को 51 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 162 रन पर सिमट गई। इस हार के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई और भारतीय टीम का कमजोर प्रदर्शन एक बार फिर सामने आ गया, ना गेंदबाजी क्लिक कर सकी और ना ही बल्लेबाजी प्रभाव छोड़ पाई।

Team India 7 consecutive defeats: भारत के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Team India 7 consecutive defeats

टी20 इंटरनेशनल में 210+ रनों का टारगेट चेज करना मुश्किल तो है, लेकिन कई टीमों ने इसे बार – बार करके दिखाया है। हालांकि, टीम इंडिया के लिए यह आंकड़ा अब भी अनसुलझी चुनौती बना हुआ है। भारत ने अब तक 7 बार 210 से ज्यादा रन का लक्ष्य पीछा किया है और हर बार टीम को हार झेलनी पड़ी है। यह लगातार सातवीं हार भारतीय बल्लेबाजी की उस कमजोरी को उजागर करती है, जो बड़े टोटल के सामने बार-बार सामने आती है।

खत्म हुआ जीत का सिलसिला

Team India 7 consecutive defeats

इस मैच में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जोड़ी भी टीम को बचा नहीं पाई। खास बात यह रही कि इससे पहले जब भी ये दोनों खिलाड़ी टी20I में साथ उतरे, भारत ने कभी मैच नहीं हारा था। 14 मैचों तक यह जोड़ी भारत की जीत की गारंटी साबित हुई थी, लेकिन साउथ अफ्रीका ने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। गेंदबाजों की यह नाकामी टीम इंडिया की हार की एक बड़ी वजह बनी।

Team India 7 consecutive defeats

South Africa ने इस जीत के साथ एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। अब वह टी20 इंटरनेशनल में भारत को सबसे ज्यादा बार हराने वाली टीम बन गई है। प्रोटियाज ने भारत को 13 बार मात दी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड 12-12 जीत के साथ पीछे हैं। अब धर्मशाला में होने वाला तीसरा मुकाबला निर्णायक होने वाला है, जहां दोनों टीमों की नजर सीरीज में बढ़त लेने पर होगी।

Also Read: वैभव सूर्यवंशी ने फिर मचाया कोहराम, एशिया कप में लगाई रिकार्ड्स झड़ी

Exit mobile version