comscore

टीम इंडिया का 2026 शेड्यूल आया सामने, खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी साँस लेने की भी फुर्सत

By Rahul Singh Karki

Published on:

Team India 2026 Schedule

Team India 2026 Schedule: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए साल 2025 मिला जुला रहा। सफेद गेंद क्रिकेट में सफलता मिली, लेकिन टेस्ट में नाकामी का मुंह देखना पड़ा। भारतीय टीम के लिए 2026 भी काफी अहम रहने वाला है। क्योंकि इसमें टी20 वर्ल्ड कप होना है जो भारत की मेजबानी में ही होगा। वहीं श्रीलंका के साथ T20 सीरीज और न्यूजीलैंड के साथ ODI सीरीज खेलनी हैं और दोनों ही सीरीज घर से बाहर हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इस साल टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल क्या है और उसे किस किस देश के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं?

Team India 2026 Schedule: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से टीम की शुरुआत

Team India 2026 Schedule
Team India 2026 Schedule ( Source: Social Media )

 

Team india के लिए साल 2026 की चुनौतियों की शुरुआत ODI क्रिकेट से होगी। यह चुनौती देने के लिए न्यूजीलैंड की टीम जनवरी के दूसरे सप्ताह में भारत पहुंच रही है। दोनों के बीच पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले काफी अहम मानी जा रही है। इस सीरीज का कार्यक्रम आप नीचे देख सकते हैं –

11 जनवरी: 1st ODI बडोदरा
14 जनवरी: 2nd ODI राजकोट
18 जनवरी: 3rd ODI इंदौर

21 जनवरी: 1st T20 नागपुर
23 जनवरी: 2nd T20 रायपुर
25 जनवरी: 3rd T20 गुवाहाटी
28 जनवरी: 4th T20 विशाखापत्तनम
30 जनवरी: 5th T20 तिरुवनंतपुरम

T20 वर्ल्ड कप Schedule –

Team India 2026 Schedule
Team India 2026 Schedule

7 फरवरी : IND VS UAE ( मुंबई )
12 फरवरी : IND VS Namibia ( दिल्ली )
15 फरवरी : IND VS PAK( कोलंबो)
18 फरवरी : IND VS NZ( अहमदाबाद )
21 फरवरी – 1 मार्च : सुपर 8 मैच
5 मार्च : सेमीफइनल ( मुंबई )
8 मार्च : फाइनल ( अहमदाबाद )

इसके बाद मार्च आखिर से मई तक इंडियन प्रीमियर लीग का 19वां सीजन खेला जाएगा।

अफगानिस्तान की टीम आएगी भारत

Team India 2026 Schedule
Team India 2026 Schedule

जून में अफगानिस्तान का भारत दौरा है, जिसमें 3 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेला जाएगा, लेकिन अभी तारीखों को घोषणा होनी बाकी है। वहीं, जुलाई में इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। दोनों देशों के बीच 1 जुलाई – 11 जुलाई तक 5 T20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। फिर 14 जुलाई – 19 जुलाई तक 3 ODI मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

अगस्त में फिर भारत का श्रीलंका दौरा है, जहाँ उसे 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। फिर सितम्बर में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20, जापान में एशियाई खेल (Asian Games), और वेस्टइंडीज का भारत दौरा (3 वनडे, 5 टी20)। अक्टूबर-नवंबर में भारत का न्यूजीलैंड दौरा है। इस दौरे में 2 टेस्ट और 3 वनडे खेले जाएंगे। आखिर में दिसंबर महीने में श्रीलंका की टीम भारत आएगी और 3 वनडे एवं 3 टी20 खेलेगी।

भारतीय टीम के लिए यह साल एक दम टाइट शेड्यूल में नजर आ रहा हैम जहां उन्हें घरेलू मैदान पर अपनी बादशाहत बनाए रखने के साथ-साथ विदेशी धरती पर भी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

ALSO READ: विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल की धुआंधार जीत, जम्मू-कश्मीर 63 रन पर ढेर कर 9.3 ओवर में चेज किया टारगेट