
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पर्थ टेस्ट में केएल राहुल के लिए अपना ओपनिंग स्थान छोड़ दिया था। राहुल ने दूसरे इनिंग्स में अर्धशतक लगाकर टीम की वापसी में अहम भूमिका निभाई। अब तक इस सीरीज में राहुल ने दो अर्धशतक लगाए हैं और शानदार फॉर्म में हैं, जबकि रोहित मिडल ऑर्डर में संघर्ष कर रहे हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले, रोहित ने अपनी बल्लेबाजी पोजीशन पर स्थिति साफ नहीं की है।
टीम के हित को प्राथमिकता
मैच से पहले 24 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा, “कौन कहां बैटिंग करेगा, यह हमारी टीम के अंदर का फैसला है। यह ऐसा मुद्दा नहीं है जिसे हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में चर्चा का विषय बनाया जाए। टीम को जीत दिलाने और बेहतर प्रदर्शन के लिए जो भी करना होगा, हम करेंगे।”
फिटनेस अपडेट
रोहित ने अपनी फिटनेस को लेकर भी जानकारी दी। प्रैक्टिस सेशन के दौरान सफेद गेंद के लिए तैयार पिचों पर बल्लेबाजी करते वक्त रोहित के घुटने में चोट लगी थी। हालांकि, तुरंत फिजियो ने उनकी जांच की और अब वह ठीक हैं।
रोहित ने कहा, “मेरे घुटने में कोई समस्या नहीं है। हमने दो सेशन किए हैं और कुछ भी नहीं बदला है। आज हमें नए विकेट्स पर प्रैक्टिस करने का मौका मिलेगा और उसी के मुताबिक तैयारी करेंगे।”
केएल राहुल का शानदार प्रदर्शन
दूसरी ओर, केएल राहुल को नेट्स में उंगली पर चोट जरूर लगी, लेकिन उनकी फिटनेस पर कोई खतरा नहीं है। राहुल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। छह पारियों में उन्होंने 235 रन बनाए हैं, जिनमें दो अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, वह दोनों मौकों पर शतक से चूक गए।
रोहित की खराब फॉर्म
जहां राहुल फॉर्म में हैं, वहीं रोहित ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के खिलाफ जूझते नजर आए हैं। पर्थ टेस्ट मिस करने के बाद टीम से जुड़ने के बाद से उन्होंने तीन पारियों में केवल 19 रन बनाए हैं। पिंक-बॉल वॉर्म-अप मैच में भी उनका प्रदर्शन फीका रहा, जो बारिश के कारण वन-डे मैच में तब्दील हो गया था।
रोहित शर्मा के लिए MCG टेस्ट एक अहम मौका होगा, जहां उन्हें अपनी फॉर्म और टीम में अपनी भूमिका को लेकर सवालों के जवाब देने होंगे। वहीं, राहुल की अच्छी फॉर्म टीम इंडिया के लिए राहत की बात है।