सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भरी हुंकार, AUS से भिड़ंत से पहले किया अपने प्लान का खुलासा

By Rahul Singh Karki

Published on:

Suryakumar Yadav T20 World Cup 2026

Suryakumar Yadav T20 World Cup 2026: एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद अब Team India ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। AUS vs IND सीरीज 29 अक्टूबर से कैनबरा में शुरू होगी, जहां सूर्यकुमार यादव पहली बार बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर टीम का नेतृत्व करेंगे। सीरीज से पहले सूर्या ने साफ कर दिया है कि भारत की नज़र सिर्फ इस सीरीज पर नहीं, बल्कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर भी टिकी हुई है।

Suryakumar Yadav T20 World Cup 2026: सूर्यकुमार यादव ने भरी हुंकार

Suryakumar Yadav T20 World Cup 2026

कैनबरा में होने वाले पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एशिया कप से ही वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू हो गई थी। उन्होंने कहा, “हमारे लिए ये सीरीज वर्ल्ड कप की तैयारी का हिस्सा है। एशिया कप से ही हमने अपनी प्लानिंग पर काम शुरू कर दिया था, और अब ये उसी प्रोसेस का पार्ट है। हम इस दौरे को एक नई चुनौती के तौर पर नहीं, बल्कि अपनी तैयारी के अगले कदम के रूप में देख रहे हैं।”

Suryakumar Yadav T20 World Cup 2026

उन्होंने आगे बताया कि टीम के कॉम्बिनेशन में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। सूर्या ने कहा, “हम वही बैलेंस बनाए रखेंगे जो साउथ अफ्रीका दौरे पर था, एक तेज गेंदबाज, एक ऑलराउंडर और तीन स्पिनर। यहां की कंडिशन थोड़ी उछालभरी जरूर हैं, लेकिन हमारे पास उसका जवाब है।”

आत्मविश्वास से भरपूर है टीम इंडिया

Suryakumar Yadav T20 World Cup 2026

आपको बता दें कि भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीती थी, और अब टीम उसी लय को बरकरार रखना चाहती है। सूर्या ने कहा कि टीम की मानसिकता वही है, चाहे मैच कहीं भी क्यों न हो। ऑस्ट्रेलिया में खेलने के दबाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमें नहीं लग रहा कि हम किसी विदेशी सरज़मीं पर हैं। माहौल और आत्मविश्वास वही है जैसा घर पर होता है। हम इस सीरीज को वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में ही खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट खेलने के लिए एक खूबसूरत देश है और यहां मुकाबले हमेशा कॉम्पटेटिव होते हैं। लेकिन हम इस चैलेंज के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

Read Also: AUS vs IND: आकाश चोपड़ा ने सुलझाई प्लेइंग XI की गुत्थी, भारत के ये धुरंधर खेलेंगे पहला T20I

Exit mobile version