Suryakumar Yadav bad batting form: टी20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज़ रह चुके सूर्यकुमार यादव इस सामने मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। लंबे समय से उनकी बल्लेबाज़ी न सिर्फ फीकी रही है, बल्कि लगातार खराब प्रदर्शन ने टीम इंडिया के सामने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पिछले 19 टी20I मैचों में सूर्या एक भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं और उनका फ्लो पूरी तरह गायब दिख रहा है। उन्होंने टी20I में आखिरी फिफ्टी अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ जमाई थी।
Suryakumar Yadav bad batting form: 19 इनिंग में रहे हैं फ्लॉप
सूर्यकुमार यादव की 19 टी20 इंटरनेशनल इनिंग को देखें तो निराशा ही हाथ लगती है। ’21, 4, 1, 0, 12, 14, 0, 2, 7*, 47*, 0, 5, 12, 1, 39*, 1, 24, 20, 12′ इनमें मुश्किल से कुछ ही पारी ऐसी हैं, जहाँ उन्होंने असरदार बल्लेबाज़ी की हो। मगर कुल मिलाकर नतीजा यह है कि इन 19 पारियों में सूर्या के नाम सिर्फ 222 रन, औसत 13.87 और स्ट्राइक रेट 119.35 दर्ज है, जो उनके स्तर के खिलाड़ी के लिए बेहद कमजोर आंकड़े हैं।
नाम बड़े दर्शन छोटे
सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मेट का 360° प्लेयर कहा जाता था। उनके शॉट्स, आक्रामकता और मैच फिनिश करने की क्षमता भारत की ताकत हुआ करती थी। लेकिन पिछले कुछ महीनों में सूर्या की बल्लेबाज़ी में पुरानी चमक कहीं दिखाई नहीं दे रही। शुरुआती विकेट गिरने पर वे जल्दी आउट हो जाते हैं और सेट होने के बाद भी पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे हैं।
इस खराब फॉर्म का असर टीम इंडिया की रणनीति पर भी दिख रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम को सूर्या की जरूरत है, लेकिन मौजूदा आंकड़े बताते हैं कि वो इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं। उन्हें अपनी लय वापस पाने के लिए तुरंत बड़े बदलाव करने होंगे। वर्ल्ड कप से पहले भारत 9 टी20 मुकाबले और खेलने हैं, जिनमें से 4 साउथ अफ्रीका के खिलाफ और 5 अगले साल जनवरी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने हैं।
Also Read: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, शतकों की हैट्रिक जड़ने वाले पहले गेंदबाज बने
