Surya Kumar Yadav ने Asia Cup के परफॉरमेंस पर तोड़ी चुप्पी, बोले, टीम पहले, मैं बाद में

By Juhi Singh

Published on:

Surya Kumar Yadav Breaks Silence:

Surya Kumar Yadav Breaks Silence: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह साल कई कहानियों से भरा रहा है कोई नए सितारे उभरे, तो कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की फॉर्म ने सोचने पर मजबूर किया। इन सबके बीच सबसे दिलचस्प कहानी रही टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की। कप्तानी में उन्होंने भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, लेकिन बल्ला अब तक उनके साथ नहीं दे रहा।

हाल ही में एक इंटरव्यू में Surya Kumar Yadav ने अपनी खराब फॉर्म पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, सच कहने में कोई शर्म नहीं है कि मैंने Asia Cup 2025 की शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन उसके बाद रन नहीं बने। पर मुझे भरोसा है कि अगर मेरी तैयारी और प्रक्रिया सही है, तो रन देर-सबेर आएंगे। जब तक टीम अच्छा खेल रही है, मैं अपनी फॉर्म का असर टीम के माहौल पर नहीं पड़ने दूंगा।

Surya Kumar (Source: Social Media)

300 से ज़्यादा टी20 पारियों में 8692 रन बनाए

यह बयान उस खिलाड़ी का है जिसने 300 से ज़्यादा टी20 पारियों में 8692 रन बनाए हैं, और जिसे कभी टी20 क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता था। लेकिन अब वही खिलाड़ी 2025 में सिर्फ़ 11.11 की औसत से 100 रन बना पाया है। जो उनके करियर का सबसे कमजोर दौर साबित हो रहा है। भले ही बल्ले से रन नहीं निकले हों, मगर बतौर कप्तान Surya Kumar Yadav ने शानदार काम किया है। उनके नेतृत्व में भारत ने 29 में से 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत दर्ज की है। यह आंकड़ा किसी भी भारतीय कप्तान के लिए बेहद खास है।

Surya Kumar (Source: Social Media)

Surya Kumar Yadav Breaks Silence: एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार का बल्ला खामोश

Asia Cup 2025 में भले ही Surya Kumar का बल्ला खामोश रहा हो छह पारियों में उन्होंने सिर्फ 72 रन (स्ट्राइक रेट 104.22) बनाए लेकिन उनकी कप्तानी में भारत ने शानदार टीम प्रदर्शन किया और खिताब जीता। फाइनल में भले ही वो सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए हों, लेकिन उनकी रणनीति और शांत स्वभाव ने सबका दिल जीता। कुछ समय पहले संजू सैमसन ने रविचंद्रन अश्विन से बातचीत में बताया था कि कोच Gautam Gambhir और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आज़ादी दी है।

Sanju Samson ने कहा था, Gambhir और Surya ने मुझसे कहा कि जब तक मैं 21 बार शून्य पर आउट नहीं हो जाता, मुझे टीम से बाहर नहीं किया जाएगा। इसी तरह अभिषेक शर्मा ने भी माना कि सूर्यकुमार ने उन्हें 15 बार शून्य पर आउट होने का मौका देने की बात कही थी। दिलचस्प बात यह है कि इस साल ना सैमसन और ना Abhishek किसी ने भी एक बार भी ‘डक’ नहीं मारा, जबकि कप्तान सूर्यकुमार खुद तीन बार शून्य पर आउट हुए।

Also Read: Shubman Gill ने दिया बड़ा हिंट, Rohit-Virat खेलेंगे ODI WC 2027?

Exit mobile version