Sunil Gavaskar statement: Virat Kohli के लगातार दो मैचों में बिना रन बनाए आउट होने के बाद Social Media पर उनकी Retirement की चर्चा ज़ोरों पर है। Adelaide में आउट होने के बाद जब Kohli ने दर्शकों की ओर देखकर हाथ हिलाया, तो फैंस को लगा कि शायद वह आखिरी बार भारतीय जर्सी में खेल रहे हैं। लेकिन पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ Sunil Gavaskar का मानना है कि कोहली अभी ऐसा सोच भी नहीं रहे। उनके मुताबिक ये सिर्फ एक छोटा सा ब्रेक है, न कि करियर का अंत।
स्पोर्ट्स तक से बातचीत में Sunil Gavaskar ने Virat Kohli के अब तक के शानदार आंकड़े याद दिलाए। उन्होंने कहा कि Virat Kohli जैसे खिलाड़ी को कुछ असफलताओं की वजह से जज नहीं किया जा सकता।
Sunil Gavaskar statement: विराट के पास अभी बहुत क्रिकेट बाकी है… बोले Gavaskar
उन्होंने कहा, “वो खिलाड़ी 14,000 से ज़्यादा रन बना चुका है, 52 वनडे शतक और करीब 32 टेस्ट शतक उसके नाम हैं। इतने रन बनाने वाले खिलाड़ी को दो बार जीरो पर आउट होना कोई बड़ी बात नहीं है। क्रिकेट में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन विराट के पास अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। हो सकता है सिडनी में वो बड़ी पारी खेल दें।”
गावस्कर ने आगे कहा कि एडिलेड हमेशा से कोहली का पसंदीदा मैदान रहा है, चाहे टेस्ट हो या वनडे। वहां उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं, इसलिए इस बार भी लोगों को उम्मीद थी कि कुछ खास देखने को मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, और बस इतना ही।
Sunil Gavaskar statement: आखिर Crowd की तरफ हाथ हिलाने का क्या था कारण ?
गावस्कर ने कोहली को मिले Appreciation की तारीफ की। उन्होंने कहा, “जब कोहली बल्लेबाज़ी करने आए, तो पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। ये देखकर अच्छा लगा कि ऑस्ट्रेलियाई दर्शक भी उनकी इज़्ज़त करते हैं। हां, कुछ भारतीय फैंस भी थे, लेकिन ज़्यादातर भीड़ ऑस्ट्रेलियाई थी। ये उनके योगदान की पहचान थी। कोहली बस उस सम्मान को स्वीकार कर रहे थे, इसमें कोई रिटायरमेंट वाला संकेत नहीं था।”
उन्होंने बताया कि जहां कोहली ने दर्शकों की ओर इशारा किया, वह मैदान का वो हिस्सा है जहां पूर्व खिलाड़ी और अधिकारी बैठते हैं। शायद कोहली बस उन्हें धन्यवाद दे रहे थे।
गावस्कर ने कहा, “विराट कोहली ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो दो बार जीरो पर आउट होकर संन्यास लेने का सोच ले। वो हमेशा ऊंचे मुकाम पर करियर खत्म करना चाहेंगे। आगे सिडनी का मैच है, फिर घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़। अभी बहुत वनडे क्रिकेट बाकी है। मेरा मानना है कि 2027 का वर्ल्ड कप कोहली और रोहित दोनों के लिए खास रहेगा।”
गावस्कर ने अंत में कहा, “लोगों को ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है। कोहली ने बस दर्शकों का शुक्रिया अदा किया, जैसे बड़े स्कोर के बाद खिलाड़ी बल्ला उठाकर करते हैं। बस इस बार उन्होंने ग्लव्स से धन्यवाद दिया, इसमें कोई छिपा संदेश नहीं था।”
Also Read: BacK to Back duck के बाद Irfan Pathan ने Virat Kohli को दी सलाह
