Steve Smith on Monty Panesar: Ashes 2025 सीरीज शुरू होने से पहले ही माहौल गरम हो चुका है। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया पहले मुकाबले के टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर को करारा जवाब दिया है। पनेसर ने हाल ही में बेन स्टोक्स और इंग्लिश मीडिया से कहा था कि उन्हें एशेज के दौरान स्मिथ पर 2018 के सैंडपेपरगेट विवाद को लेकर मानसिक दबाव बनाना चाहिए। इसी बयान पर स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पनेसर की खुलकर खिल्ली उड़ाई है।
Steve Smith on Monty Panesar: पनेसर ने शुरू किया था विवाद
दरअसल, पनेसर ने इंग्लैंड को सलाह दी थी कि वे स्मिथ की नैतिकता पर सवाल उठाकर उन पर कटाक्ष करें और उन्हें दोषी महसूस कराएं। पनेसर ने कहा था, “इंग्लैंड को स्मिथ पर जुबानी हमला करना चाहिए, कहना चाहिए कि ऐसा खिलाड़ी कप्तान बनने लायक नहीं है। इंग्लैंड की मीडिया को उन्हें जमकर टारगेट करना चाहिए।”
लेकिन जब पर्थ में टीम की प्लेइंग इलेवन की घोषणा के दौरान स्मिथ से इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने बेहद हलके अंदाज़ में पनेसर की बातों पर सवाल खड़े कर दिए। स्मिथ ने क्रिकेट के मुद्दे पर कमेंट करने के बजाय सीधे पनेसर की एक क्विज शो की क्लिप का ज़िक्र किया।
स्मिथ ने किया पलटवार
स्टीव स्मिथ से जब पनेसर के कमेंट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैं एक मिनट के लिए इस मुद्दे से हटना चाहूंगा… क्या किसी ने मोंटी पनेसर की मास्टरमाइंड क्लिप देखी है? आप सब उसे जरूर देखें। वह काफी मजेदार है।”
इसके बाद स्मिथ ने आगे हुए कहा, “जो व्यक्ति यह मानता है कि एथेंस जर्मनी में है, ऑलिवर ट्विस्ट साल का एक सीज़न है और अमेरिका एक शहर है… उसकी बातों से मुझे फर्क नहीं पड़ता।”
स्मिथ के इस बयान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी पत्रकारों को हैरान कर दिया। यह पनेसर पर सीधा हमला था, जहां क्रिकेट या विवाद पर बात करने के बजाय स्मिथ ने पनेसर के ज्ञान पर हमला किया।
Also Read: BCCI ने दिया शुभमन गिल की चोट पर बड़ा अपडेट, दूसरे टेस्ट में लेंगे हिस्सा?
