South Africa Test Team vs India: ऑस्ट्रेलिया दौरे के तुरंत बाद टीम इंडिया एक और बड़ी परीक्षा से गुजरने वाली है. इस बार चुनौती होगी मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका की. India और South Africa के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, और इस अहम मुकाबले के लिए प्रोटियाज टीम ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान एक बार फिर टेंबा बावुमा के हाथों में सौंपी गई है.
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में बावुमा टीम का हिस्सा नहीं थे. उनकी गैरमौजूदगी में एडेन मारक्रम ने कप्तानी की थी. फिटनेस समस्याओं के कारण मैदान से दूर रहने वाले बावुमा अब पूरी तरह फिट हैं और भारत में टीम की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं.

South Africa Test Team vs India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन की धमक
South Africa की टीम इस वक्त टेस्ट क्रिकेट की सबसे ताकतवर टीमों में से एक है. पिछली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर खिताब जीता था. वहीं हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर भी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. लाहौर टेस्ट हारने के बाद रावलपिंडी में जबरदस्त वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराई. अब उनकी निगाहें भारत में इतिहास रचने पर टिकी हैं. भारत को हाल ही में न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 की हार झेलनी पड़ी है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका इस नतीजे से प्रेरणा लेकर भारतीय सरजमीं पर बड़ी जीत दर्ज करने का सपना देख रही है. टीम इंडिया के लिए ये सीरीज बेहद अहम होगी क्योंकि टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स की दौड़ भी इसी से जुड़ी है.

स्पिनर्स होंगे भारत के लिए सिरदर्द
दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी ताकत इस बार उसका स्पिन विभाग है. टीम के पास केशव महाराज, सेनुरन मतुसामी और साइमन हार्मर जैसे अनुभवी स्पिनर्स मौजूद हैं. पाकिस्तान के खिलाफ इन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था. भारतीय पिचों पर ये तिकड़ी टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा बन सकती है.

संभावित साउथ अफ्रीका टीम
टेंबा बावुमा (कप्तान), एडेन मारक्रम, डीन एल्गर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगहम, काइल वेर्रेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, साइमन हार्मर, सेनुरन मतुसामी, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, जेराल्ड कोएत्ज़ी, मार्को जैनसन, टेबरस शम्सी, और टोनी डे जॉर्ज.
Also Read: सूर्यकुमार यादव की घटिया फॉर्म का गौतम गंभीर ने किया बचाव, ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत से पहले कही बड़ी बात







