दक्षिण अफ्रीका टीम को लगा बड़ा झटका ICC ने लगाया जुर्माना

आईसीसी ने क्लासेन पर लगाया जुर्माना, पाकिस्तान ने सीरीज में बनाई बढ़त।
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीकाSocial Media
Published on

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। आईसीसी ने क्लासेन की मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया और एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया। यह घटना आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 के तहत आती है, जो मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या मैदान के सामान को नुकसान पहुंचाने से संबंधित है।

गुस्से में स्टंप पर मारी लात

यह वाकया दक्षिण अफ्रीका की पारी के 43वें ओवर में हुआ, जब क्लासेन आउट होने के बाद गुस्से में स्टंप पर लात मार बैठे। मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने इसे अनुचित व्यवहार करार देते हुए जुर्माने की सजा सुनाई। हालांकि, क्लासेन ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 74 गेंदों पर 97 रन बनाए थे। उनकी पारी टीम के लिए अहम रही, लेकिन अन्य बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम 330 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 248 रनों पर ढेर हो गई। क्लासेन टीम के आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए।

हेनरिक क्लासेन
हेनरिक क्लासेनSocial Media

पाकिस्तान ने सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान मोहम्मद रिज़वान और बाबर आजम ने क्रमशः अर्धशतक जमाए, जबकि कमरान गुलाम ने सिर्फ 32 गेंदों में 63 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इन पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में 330 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज इस लक्ष्य के सामने संघर्ष करते नजर आए। क्लासेन के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका। पाकिस्तान ने यह मैच 82 रनों से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान
दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तानSocial Media

दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तानतीसरा वनडे निर्णायक नहीं, मगर अहम

अब सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार, 22 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। हालांकि, पाकिस्तान पहले ही सीरीज जीत चुका है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मैच अपनी इज्जत बचाने का मौका होगा। दूसरी तरफ, पाकिस्तान क्लीन स्वीप की कोशिश में होगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com