comscore

549 रन के साथ साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ खड़ा किया क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टोटल

By Rahul Singh Karki

Published on:

South Africa set Biggest Target

South Africa set Biggest Target:  गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम के सामने 549 रन का विशाल टारगेट सेट करते हुए नया इतिहास बना दिया। यह भारत की सरजमीं पर किसी भी टीम द्वारा सेट किया गया सबसे बड़ा टेस्ट टारगेट है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2004 में ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने नागपुर में भारत के खिलाफ 543 रन का लक्ष्य रखा था।

South Africa set Biggest Target: भारत के सामने तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

South Africa set Biggest Target
South Africa set Biggest Target

भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 549 रन तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य भी है। सबसे बड़ा टारगेट पाकिस्तान ने 2006 में कराची में दिया था, जब उन्होंने भारत के सामने 697 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया था। वहीं, इंग्लैंड ने 2002 में लॉर्ड्स में भारत को 568 रन का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड ने 1959 में भी भारत को 548 रन का लक्ष्य दिया था, जो उस समय बहुत बड़ा स्कोर माना जाता था। गुवाहाटी टेस्ट से पहले भारत में दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिया गया सबसे बड़ा टारगेट 467 रन था, जो 1996 में ईडन गार्डन्स में सेट किया गया था।

ऐसा है मैच का हाल

South Africa set Biggest Target
South Africa set Biggest Target

बहरहाल मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट की दूसरी पारी 5 विकेट पर 260 रन बनाकर घोषित कर दी है और अपनी जीत लगभग पक्की कर ली है।

South Africa set Biggest Target
South Africa set Biggest Target

इतने बड़े टारगेट के सामने भारत के लिए मैच जीतना बहुत कठिन है। आंकड़े भी भारत के पक्ष में नहीं हैं, क्योंकि टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में आज तक 445 रन से ज्यादा कभी चेज नहीं कर पाई है। गुवाहाटी की पिच पर बढ़ते दबाव और साउथ अफ्रीका की मजबूत गेंदबाजी को देखते हुए 549 रन का पीछा करना लगभग नामुमकिन जैसा लग रहा है।

Also Read: विराट – रोहित को देखने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम, सर्द भरी रात में भी 12 बजे से लगाई कतार