comscore

25 साल बाद घर में जलील हुआ भारत, साउथ अफ्रीका ने दी टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी हार

By Rahul Singh Karki

Updated on:

South Africa Beat India by 408 Run

South Africa Beat India by 408 Run: गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने 408 रन से जीत दर्ज कर टीम इंडिया का दो मैचों की टेस्ट सीरीज 0 – 2 से सूपड़ा साफ़ कर दिया है। प्रोटियाज टीम ने आखिरी पारी में भारत के सामने 549 रन का विशालकाय टारगेट सेट किया था, जिसके सामने भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 140 रन बनाकर ढेर हो गए। यह साउथ अफ्रीका की 26 साल बाद टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की हार है। इससे पहले उन्होंने 1999 में भी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत को 0 – 2 से हराया था।

South Africa Beat India by 408 Run: शुरू से रहा साउथ अफ्रीका का दबदबा

South Africa Beat India by 408 Run
South Africa Beat India by 408 Run

गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका का शुरू से दबदबा देखने को मिला। प्रोटियाज कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेज़बान टीम ने भारतीय गेंदबाजों को 151.1 ओवर थकाते हुए पहली पारी में 489 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनके लिए सेनुरन मुथुसामी ने शानदार 109 रन बनाए, जबकि मार्को यानसेन ने 93 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने 49, काइल वैरेनी ने 45, कप्तान बावुमा ने 41 और एडेन मार्करम ने 38 रन जोड़े।

दूसरी तरफ भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

दूसरी पारी भी मेहमानों के नाम

South Africa Beat India by 408 Run
South Africa Beat India by 408 Run

जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 83.5 ओवर ही टिक सकी और 201 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 58 और वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यानसेन ने 6 विकेट झटके, जबकि साइमन हार्मर ने 3 विकेट हासिल किए। भारत पहली पारी के आधार पर 288 रन पीछे रह गया।

South Africa Beat India by 408 Run
South Africa Beat India by 408 Run

इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दोबारा बैटिंग करने का फैसला किया। टीम ने 78.3 ओवर में 5 विकेट पर 260 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस तरह भारत के सामने जीत के लिए 549 रन का पहाड़ जैसा टारगेट था। इस बड़े लक्ष्य का दबाव भारतीय बल्लेबाजी नहीं झेल पाई और फिर से बिखर गई। पूरी टीम सिर्फ 140 रन पर ढेर हो गई। साइमन हार्मर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। नतीजा यह रहा कि भारत को मैच 408 रन के विशाल अंतर से हार का सामना करना पड़ा। यह रन के मामले में भारत की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी हार है।

Also Read: 549 रन के साथ साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ खड़ा किया क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टोटल