Smriti Mandhana Net Worth: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की vice-captain Smriti Mandhana इन दिनों क्रिकेट मैच खेलकर नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहीं है। स्मृति की 23 नवंबर 2025 को उनके बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल से शादी होनी थी, उन दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी जोरों से चल रही थी, लेकिन अचानक स्मृति के father की health बिगड़ने की वजह से दोनों की शादी फिलहाल अभी के लिए टल गई है। अब इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई है की शादी टलने के पीछे कुछ और भी वजह हो सकती है। स्मृति ने इंस्टाग्राम से अपने और पलाश की सगाई और प्रपोजल की तस्वीरें-वीडियो हटाकर सबको हैरान कर दिया है।
Palak Muchhal ने लगाईं Insta Clarification Story
पलाश मुच्छल ने फिल्मी अंदाज में स्मृति को क्रिकेट के ग्राउंड पर ले जाकर प्रपोज किया था। इसका वीडियो भी दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। सिंगर पलक मुच्छल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए शादी के पोस्टपोन होने की पुष्टि की। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ‘ स्मृति के पिता की हेल्थ की वजह से स्मृति और पलाश की शादी रोक दी गई है। हम आप सभी से रिक्वेस्ट करेंगे कि इस सेंसिटिव समय में दोनों परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।’
Smriti Mandhana Net Worth: कितनी है Smriti Mandhana की Net Worth
स्मृति मंधाना की नेटवर्थ की बात करें तो वह करीब 34-35 करोड़ रुपये है। स्मृति की कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट है, जहां BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वह ग्रेड-A में शामिल है, उन्हें हर एक इंटरनेशनल मैच के लिए भी मैच फीस मिलती है। एक टेस्ट मैच खेलने के लिए स्मृति को 15 लाख रुपये, एक वनडे मैच के लिए स्मृकि को 6 लाख रुपये, एक टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं।
RCB ने WPL के पहले सीजन में स्मृति को 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वह WPL इतिहास की सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं। वहीं, आरसीबी की कप्तानी करते हुए और WPL का खिताब जीतने के बाद उनकी ब्रांड वैल्यू 30 प्रतिशत बढ़ी। स्मृति मंधाना ने अपने शानदार क्रिकेट करियर में कई भारतीय नामी ब्रांड्स के साथ कोलैबोरेशन की है। उन्होंने Hyundai, Hero MotoCorp, Red Bull, Nike, Mastercard, Havells, Gulf Oil, Herbalife, Bata Power और UNICEF India जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर काम किया है।
कितनी है Palash Muchhal Net Worth
Palash Muchhal एक मशहूर संगीतकार हैं जिनका म्यूजिक इंडस्ट्री से खास कनेक्शन है। वह ‘प्रेम रतन धन पायो’ की सिंगर पलक मुच्छल के छोटे भाई हैं। पलाश म्यूजिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जिन्होंने 2014 में फिल्म ‘ढिश्कियाऊं’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।जहां तक उनकी संपत्ति की बात है, पलाश मुखाल के नेटवर्थ के कोई आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी अनुमानित संपत्ति 24 करोड़ से 41 करोड़ रुपये के बीच है। उनकी कमाई का जरिया फिल्मों के गाने, सिंगल्स, म्यूजिक कोलैबोरेशन और अन्य म्यूजिक प्रोजेक्ट्स हैं। वहीं, पलाश और स्मृति मंधाना की कुल नेटवर्थ की बात करें, तो दोनों की कुल मिलाकर 50 से 75 करोड़ के आसपास नेटवर्थ बताई जा रही है।
Also Read: विराट – रोहित को देखने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम, सर्द भरी रात में भी 12 बजे से लगाई कतार
