Smriti Mandhana Comeback: भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना की शादी कैंसिल हो गई है। उन्होंने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि पलाश मुछाल के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया है। इतने बड़े झटके के बावजूद क्रिकेट के प्रति मांधना का डेडिकेशन कम नही हुआ है और उन्होंने एक बार फिर खुद को फिर से पूरी तरह इस खेल में झोंक दिया है। उन्होंने किसी भी निजी परेशानी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और दोबारा नेट्स में उतरकर दिखा दिया कि हालात चाहे जैसे हों उनका फोकस सिर्फ खेल पर ही रहता है।
Smriti Mandhana Comeback: स्मृति मंधाना की हुई नेट्स में वापसी

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद स्मृति मंधाना ने शादी के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था, लेकिन अब उन्होंने साफ़ संकेत दे दिया है कि वह फिर से खेलने के लिए तैयार हैं। नेट्स में लौटकर उन्होंने दिखाया कि उनका संकल्प और फोकस दोनों पहले जैसा ही है। भारत को 21 दिसंबर से श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 5 मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में उनकी वापसी से भारतीय टीम की ओपनिंग लाइन अप मजबूत नजर आ रही है। प्रैक्टिस के दौरान भी मंधाना की बॉडी लैंग्वेज और टाइमिंग दोनों ही पहले की तरह तेज़ और आत्मविश्वास से भरी दिख रही है।
श्रीलंका के खिलाफ है दमदार रिकॉर्ड

भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ टी20I मुकाबलों में हमेशा बहतरीन प्रदर्शन किया है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण 2024 महिला एशिया कप फाइनल में देखने को मिला। उस हाई-प्रेशर मैच में मंधाना ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 47 गेंदों में 60 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल थे। मजबूत गेंदबाज़ी का सामना करते हुए उन्होंने अपनी टाइमिंग और अनुभव दोनों का बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। बहरहाल आइये श्रीलंका के खिलाफ भारतीय महिला टीम के पूरे कार्यक्रम पर एक नजर डालते हैं।
इस प्रकार है सीरीज का शेड्यूल
1st T20 – 21 दिसंबर, विशाखपटनम
2nd T20 – 23 दिसंबर, विशाखपटनम
3rd T20 – 26 दिसंबर, तिरुवनंतपुरम
4th T20 – 28 दिसंबर, तिरुवनंतपुरम
5th T20 – 30 दिसंबर, तिरुवनंतपुरम
Also Read: युवा बल्लेबाज़ ने डेब्यू मैच में ठोका शतक, तोड़ा पाकिस्तानी प्लेयर्स का रिकॉर्ड






