comscore

10 साल पहले खत्म हो गया था करियर, अब भारतीय बल्लेबाजों का निकाल रहा है दम, जानिए कौन है साइमन हार्मर?

By Rahul Singh Karki

Published on:

Simon Harmer Career Record

Simon Harmer Career Record: भारतीय क्रिकेट टीम कोलकाता टेस्ट में South Africa से सिर्फ ढाई दिन में बुरी तरह हार गई। 124 रन का छोटा-सा टारगेट भी टीम इंडिया हासिल नहीं कर सकी और 95 पर ढेर हो गई। भारत की इस करारी हार के पीछे सबसे बड़ा हाथ साउथ अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर का रहा, जिन्होंने मैच में कुल 8 विकेट लेकर भारत की कमजोरियों को पूरी तरह उजागर कर दिया। पहली पारी में 30 रन देकर 4 विकेट और दूसरी पारी में सिर्फ 21 रन देकर 4 विकेट लेकर उन्होंने भारत को 15 साल बाद घर पर हराने में बड़ा रोल बड़ा अदा किया।

मगर आपको बता दें कि जो गेंदबाज आज Team India के बल्लेबाजों को घुटनों पर ला रहा है, उसका करियर 10 साल पहले लगभग खत्म हो चुका था। कभी ऐसा समय था जब साइमन हार्मर के नेशनल टीम में लौटने की संभावना लगभग शून्य हो चुकी थी। लेकिन इसके बाद उनके साथ कुछ हुआ, जिसने उनके करियर को नई जान दी?

Simon Harmer Career Record टीम से हुए थे ड्रॉप

Simon Harmer Career Record
Simon Harmer Career Record

दरअसल, हार्मर ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और पहले ही मैच में 7 विकेट लेकर धमाल मचा दिया। इसके बाद वह बांग्लादेश और भारत के दौरे पर आए, लेकिन यहाँ वे कुछ खास अच्छा खेल नहीं दिखा सके और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। टीम में वापसी की उम्मीदें कम होने लगीं और उन्होंने एक बड़ा फैसला लेते हुए इंग्लैंड जाकर कोल्पक डील साइन कर ली। इस डील के तहत वह इंग्लैंड की काउंटी टीम एसेक्स के लिए घरेलू खिलाड़ी की तरह खेल सके, लेकिन इसके लिए शर्त थी कि वो साउथ अफ्रीका के लिए नहीं खेल सकते थे।

मुंबई आकर सीखे गेंदबाजी के गुर

Simon Harmer Career Record
Simon Harmer Career Record

इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए हार्मर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन अभी भी उनमें वो बात नहीं थी कि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिल सके। इसी दौरान साल 2016 में उनका संपर्क मुंबई के कोच उमेश पटवाल से हुआ, जिन्होंने उनकी गेंदबाज़ी को पूरी तरह बदल डाला।

पटवाल ने उन्हें हाथ रिलैक्स रखने, ग्रिप ढीली करने और गेंद पर बेहतर नियंत्रण के तरीके सिखाए। हार्मर ने खुद कहा कि पटवाल से मिलने के बाद मेरी गेंदबाज़ी बेहतर हुई।

Simon Harmer Career Record
Simon Harmer Career Record

दूसरी तरफ कोल्पक डील समाप्त हो गई और हार्मर फिर साउथ अफ्रीका के लिए उपलब्ध हो गए। 2022 में उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई और तब से वह 8 टेस्ट में 40 विकेट ले चुके हैं। आज वह केशव महाराज के साथ साउथ अफ्रीका के दूसरे सबसे भरोसेमंद स्पिनर हैं।

Also Read: BCCI ने किया फैसला, पहली बार होगा गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में टेस्ट मैच