गुवाहाटी टेस्ट से पहले दो और खिलाड़ी हुए चोटिल, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती

By Rahul Singh Karki

Published on:

Simon Harmer and Marco Jansen

Simon Harmer and Marco Jansen: भारत और South Africa के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल को गर्दन पर गंभीर चोट लग गई थी। जिसके कारण उन्हें बल्लेबाजी करते हुए रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा और अब उनका गुवाहाटी टेस्ट में खेलना अभी मुश्किल लग रहा है। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। साउथ अफ्रीका के दो प्रमुख खिलाड़ी साइमन हार्मर और मार्को यानसन कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

Simon Harmer and Marco Jansen: अस्पताल में भर्ती अफ्रीकी खिलाड़ी

Simon Harmer and Marco Jansen

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों खिलाड़ियों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। यह साफ नहीं हुआ है कि उन्हें चोट है या किसी और कारण से हालत बिगड़ी, लेकिन संभावना है कि उन्हें फूड पॉइजनिंग हुई है। टीम मैनेजमेंट की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है। अगर ये दोनों खिलाड़ी गुवाहाटी टेस्ट से बाहर होते हैं, तो यह साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा झटका साबित होगा, क्योंकि दोनों ने कोलकाता टेस्ट में अहम भूमिका निभाई थी।

कोलकाता टेस्ट के हीरो थे हार्मर और यानसन

Simon Harmer and Marco Jansen

स्पिनर साइमन हार्मर Team India के खिलाफ पहले टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। उन्होंने दोनों पारियों में 4-4 विकेट लेकर कुल 8 विकेट चटकाए थे। तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने मैच में कुल 5 विकेट लिए और दूसरी पारी में राहुल और यशस्वी जायसवाल जैसे महत्वपूर्ण विकेट झटके।

Shubman Gill

दूसरी तरफ भारतीय कप्तान शुभमन गिल को लेकर भी संशय बना हुआ है। नेक इंजरी के कारण उन्हें फिलहाल हवाई यात्रा न करने की सलाह दी गई है। ऐसे में उनका गुवाहाटी टेस्ट में खेलना मुश्किल है।

Also Read: India vs SA: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने SA के ख़िलाफ़ Rishabh Pant को ठहराया हार का ज़िमेदार

Exit mobile version