बाबर आज़म को धोबी पछाड़ देकर शुभमन गिल बनेंगे WTC के नंबर एक बल्लेबाज, बस इतने रनों की है दरकार

By Rahul Singh Karki

Published on:

Shubman Gill

Shubman Gill Babar Azam WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में Shubman Gill का बल्ला लगातार रन बरसा रहा है और अब वह पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए हैं। गिल के पास आने वाली साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। अगर उन्होंने सिर्फ 290 रन बना लिए, तो वे बाबर आजम को पछाड़कर WTC इतिहास के नंबर-1 एशियाई बल्लेबाज बन जाएंगे।

Shubman Gill Babar Azam WTC: भारत के टॉप रन स्कोरर हैं गिल

Shubman Gill Babar Azam WTC
Shubman Gill

शुभमन गिल इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 39 मैचों में 2839 रन बनाए हैं और वह ऑलओवर लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने WTC में 3129 रन बनाए हैं और वह सातवें स्थान पर हैं। फिलहाल बाबर आजम एशिया के टॉप रन-स्कोरर हैं, लेकिन गिल उनकी बादशाहत छीनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

कप्तान गिल के पास बड़ा मौका

Shubman Gill
Shubman Gill

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तान शुभमन गिल को चार पारियां खेलने का मौका मिल सकता है। टेस्ट क्रिकेट में उनकी फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि गिल इस सीरीज में 300 रन का आंकड़ा आसानी से छू सकते हैं। ऐसा करते ही वह न सिर्फ बाबर आजम को पीछे छोड़ देंगे, बल्कि WTC इतिहास में एशिया के सबसे सफल बल्लेबाज बन जाएंगे।

Shubman Gill
Shubman Gill

वहीं अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप रन-स्कोरर्स की बात करें तो इंग्लैंड के जो रूट इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने अब तक 6080 रन बनाए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 4278 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

Also Read: कप्तानी को लेकर मझदार में फंसा राजस्थान, संजू के बाद इन दो युवाओं को सौंपी जाएगी कमान