बारिश के बीच गिरते रहे भारत के विकेट, मगर ड्रेसिंग रूम में पॉपकॉर्न के साथ मौज उड़ाते दिखे Shubman Gill और Rohit Sharma

By Rahul Singh Karki

Published on:

Shubman Gill and Rohit Sharma Popcorn Moment

Shubman Gill and Rohit Sharma Popcorn Moment: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेला जा रहा पहला वनडे मुकाबला बारिश और भारत की खराब बल्लेबाजी दोनों वजहों से चर्चा में है। भारतीय टीम ने 223 दिनों बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के साथ मैदान पर वापसी की, लेकिन पर्थ की उछाल भरी पिच पर बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इसी बीच, मैच रुकने के दौरान ड्रेसिंग रूम में कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा के पॉपकॉर्न खाते हुए मजेदार पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

Shubman Gill and Rohit Sharma Popcorn Moment: सस्ते में निपटे रोहित – गिल

Rohit Sharma Wicket

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। ओवरकास्ट कंडीशन्स और गेंदबाजों को मिल रही स्विंग के चलते भारतीय टॉप ऑर्डर ढह गया। कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाए। जोश हेजलवुड ने रोहित को स्लिप में कैच करवाया, जबकि गिल को नाथन एलिस ने 10 रन पर पवेलियन भेज दिया। विराट कोहली भी बिना खाता खोल पाए और मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए।

पॉपकॉर्न खाते दिखे रोहित – गिल

Shubman Gill and Rohit Sharma Popcorn Moment

बारिश के कारण बार-बार खेल रुकता रहा। इसी दौरान कैमरे में एक दिलचस्प नज़ारा कैद हुआ। ड्रेसिंग रूम में शुभमन गिल और रोहित शर्मा पॉपकॉर्न का डिब्बा लिए हंसते और बातें करते दिखे। फैंस ने सोशल मीडिया पर इसे परफेक्ट ‘मूड स्विंग’ मोमेंट बताया है। एक तरफ मैदान पर विकेट गिर रहे थे, तो दूसरी ओर ड्रेसिंग रूम में मस्ती जारी थी।

Shubman Gill

गौर करने वाली बात यह भी है कि शुभमन गिल ने वनडे फॉर्मेट में कप्तान के रूप में अपनी शुरुआत की है। उन्होंने रोहित शर्मा की जगह ली है और यह पहला मौका था जब रोहित, गिल की कप्तानी में खेले। हालांकि, खराब शुरुआत और लगातार बारिश ने टीम इंडिया की लय बिगाड़ दी। फिर भी, रोहित और गिल का यह हल्का-फुल्का मूड क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

Read Also: क्रिकेटर्स की मौत पर फूटा जय शाह का गुस्सा, बीसीसीआई ने भी जताया शोक, अब होगी पाकिस्तान पर कार्रवाई!

Exit mobile version