Shreyas Iyer Comeback: श्रेयस अय्यर के फैंस के लिए गुड न्यूज़ सामने आई है। लंबे समय से चोट के चलते मैदान से दूर चल रहे ‘सरपंच साहब’ अब वापसी के बेहद करीब नजर आ रहे हैं। नए साल की शुरुआत में Team India को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है, लेकिन वनडे स्क्वॉड अभी घोषित नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इसकी एक बड़ी वजह श्रेयस अय्यर की फिटनेस है। उन्होंने चोट से उबरते हुए दोबारा बल्लेबाजी शुरू कर दी है और वनडे सीरीज से वापसी कर सकते हैं।
Shreyas Iyer Comeback: दो महीने से हैं बाहर

भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर पिछले करीब दो महीने से क्रिकेट से दूर हैं। उन्हें अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चोट लगी थी। 25 अक्टूबर को सिडनी में सीरीज के आखिरी मैच के दौरान कैच पकड़ने की कोशिश में डाइव लगाते समय उनकी पसलियों में गंभीर चोट आई थी। हालात ऐसे थे कि वहीं सिडनी में उनकी सर्जरी करानी पड़ी और कुछ दिन अस्पताल में भी रहना पड़ा। इसी वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके थे।
फिर शुरू की बल्लेबाजी

31 साल के अय्यर इसके बाद से रिकवरी में जुटे हुए थे और घर पर आराम कर रहे थे। अब करीब 60 दिन बाद उन्होंने पहली बार बल्ला उठाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 दिसंबर को मुंबई में उन्होंने लगभग एक घंटे तक बैटिंग प्रैक्टिस की, जिसमें उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। इसके अगले ही दिन वह बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे, जहां वह आगे की रिहैब और फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे।

सूत्रों की मानें तो अय्यर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में करीब 6 दिन तक रह सकते हैं, जहां मेडिकल टीम उनकी फिटनेस पर लगातार नजर रखेगी। उनकी पहली प्राथमिकता 11 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज है, हालांकि इसमें खेल पाना अभी पूरी तरह तय नहीं माना जा रहा। ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी के आगे के राउंड में उनकी वापसी की संभावना ज्यादा बताई जा रही है। जनवरी के पहले हफ्ते में वनडे टीम का ऐलान हो सकता है और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो श्रेयस अय्यर एक बार फिर मैदान पर नजर आ सकते हैं।
Also Read: Rohit Sharma को ‘पुल शॉट’ ने दिया धोखा, उत्तराखंड के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट







