Shoaib Akhtar ने बताया Final में भारत को हराने का तरीका, Pakistan को करना होगा बस एक काम

By Rahul Singh Karki

Published on:

Shoaib Akhtar News

Shoaib Akhtar News: गुरुवार को एशिया कप 2025 के सुपर 4 स्टेज में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच नॉकआउट मुकाबला खेला गया। जहाँ पाकिस्तान ने बांग्लादेश 11 रन से पटखनी देकर फाइनल में जगह बना ली है। अब 28 सितंबर को दुबई में खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में उनका सामना भारत से होगा, जो पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज और सुपर 4 चरण में बैक टू बैक दो बार पटखनी दे चुका है।

ऐसे में अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी Shoaib Akhtar ने भारत को हराने के लिए अपनी टीम को अनोखी तरकीब बताई है।

Shoaib Akhtar News: शोएब अख्तर ने बताया तरीका

Shoaib Akhtar News
Shoaib Akhtar News

शोएब ने एक टीवी शो के दौरान कहा कि पाकिस्तान टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ अपनी पिछली दो हार से उबर सकता है, अगर वे मुख्य भारतीय बल्लेबाज Abhishek Sharma को जल्दी आउट करने पर फोकस करें।

आपको बता दें कि Abhishek Sharma इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में 35 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 74 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी 75 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए अपनी बल्लेबाज़ी का लोहा मनवाया।

अभिषेक को जल्दी करना होगा आउट

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

50 साल के Shoaib Akhtar ने शुरुआती ओवरों में अभिषेक शर्मा को निशाना बनाने पर ज़ोर देते हुए कहा, “उनके इम्पैक्ट खत्म करने की कोशिश करो। बस इसी मानसिकता के साथ खेलो जो तुमने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में दिखाई। 20 ओवर गेंदबाजी करने की ज़रूरत नहीं है, तुम्हें सिर्फ विकेट लेने की ज़रूरत है।”

अख्तर ने आगे कहा, “मेरे शब्दों पर ध्यान दीजिए, अगर अभिषेक शर्मा पहले दो ओवरों में आउट हो जाते हैं, तो भारत मुश्किल में पड़ जाएगा। ऐसा नहीं है कि अभिषेक कोई गलती नहीं करेंगे। आपको बस जोर लगाने की ज़रूरत है।”

Also Read: West Indies Tour से बाहर होने पर Karun Nair ने तोड़ी चुप्पी