Shashi Tharoor Rajiv Shukla debate: गुरुवार को संसद में कांग्रेस सांसद शशि थरूर और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के बीच उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी के दौरान क्रिकेट मैचों के आयोजन को लेकर बहस देखने को मिली। यह मामला बुधवार को लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के रद्द होने के बाद उठा, जिसे घने कोहरे के कारण बिना टॉस के ही रद्द करना पड़ा था।
Shashi Tharoor Rajiv Shukla debate: शशि थरूर और राजीव शुक्ला के बीच हुई बहस

राजीव शुक्ला ने माना कि दिसंबर और जनवरी के महीनों में मैचों का शेड्यूल बनाते समय ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच मैचों के आयोजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इस दौरान मौसम से जुड़ी समस्याएं बार-बार सामने आती हैं।”
इसके जवाब में शशि थरूर ने सुझाव दिया कि जनवरी में होने वाले मुकाबलों को केरल जैसे राज्यों में कराया जाए, जहां मौसम अपेक्षाकृत अनुकूल रहता है। हालांकि, इस पर राजीव शुक्ला ने साफ किया कि यह किसी एक राज्य से जुड़ा मामला नहीं है। उन्होंने बताया कि बीसीसीआई की रोटेशन पॉलिसी के तहत केरल को पहले से ही नियमित रूप से मैचों की मेजबानी मिलती है।
शुक्ला ने कहा, “यह सिर्फ केरल का मुद्दा नहीं है। 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच मैचों की योजना बनाते वक्त ज्यादा सावधानी की जरूरत है। रोटेशन नीति के तहत केरल को वैसे भी मैच मिलते रहते हैं।”
हल्के मूड में दिखे दोनों नेता

जब थरूर ने शीतकालीन विंडो को लेकर अपनी बात दोहराई, तो शुक्ला ने मजाकिया अंदाज में कहा, “फिर तो हम सारे मैच केरल में ही करा देंगे।” दोनों के बीच संसद का सत्र खत्म होने के बाद मीडिया के सामने हल्के अंदाज में बहस हुई, जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
गौरतलब है कि बुधवार रात लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई थी, जिसके चलते अधिकारियों को चौथा टी20 मैच रद्द करने का फैसला लेना पड़ा। हालात का आकलन करने के लिए कुल छह बार निरीक्षण किया गया, लेकिन स्थिति में सुधार न होने के कारण मैच को रद्द कर दिया गया।

यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होना था, लेकिन लगातार निरीक्षणों के बाद आखिरकार रात 9:30 बजे इसे आधिकारिक रूप से रद्द घोषित कर दिया गया। खिलाड़ी शाम 7:30 बजे तक वार्म-अप करने के बाद ड्रेसिंग रूम लौट चुके थे।
Also Read: Ashes में छिड़ गया विवाद, Umpire की इस गलती पर आग बबूला हुए Brendon McCullum






