Sarfaraz Khan 6 Boundaries against Abhishek Sharma: विजय हजारे ट्रॉफी में सरफ़राज़ खान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब उनका बल्ला चलता है तो गेंदबाज बेबस नजर आते हैं। पंजाब के खिलाफ मुकाबले में सरफराज ने महज 15 गेंदों में तूफानी अर्धशतक ठोक दिया। इस पारी की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने पंजाब के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा की जमकर खबर ली- वही अभिषेक, जो अक्सर खुद गेंदबाजों पर भारी पड़ते हैं, इस बार खुद निशाने पर आ गए।
Sarfaraz Khan 6 Boundaries against Abhishek Sharma: शुरुआत से बोला हमला

क्रीज पर आते ही सरफराज ने धमाके करने शुरू कर दिए। हरप्रीत बराड़ की पांच गेंदों पर उन्होंने 19 रन बटोर लिए और फिर अगला ओवर लेकर आए अभिषेक शर्मा। नतीजा छह की छह गेंद बाउंड्री के पार। उस ओवर में सरफराज के बल्ले से 3 छक्के और 3 चौके निकले, कुल 30 रन। इसी के साथ उन्होंने 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो विजय हज़ारे ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज हाफसेंचुरी है।

सरफराज यहीं नहीं रुके। उन्होंने 20 गेंदों में 62 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 310 का रहा। पूरे टूर्नामेंट में उनका फॉर्म जबरदस्त है। अब तक 5 पारियों में 303 रन, औसत 80 से ऊपर और वनडे टूर्नामेंट होने के बावजूद 173 का स्ट्राइक रेट, जो किसी भी टीम के लिए डराने वाला है।
पंजाब को मिली हार

दूसरी तरफ पंजाब के लिए यह मैच भूलने लायक रहा। अभिषेक शर्मा बल्ले से भी कुछ खास नहीं कर पाए और 10 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर लौटे। प्रभसिमरन सिंह भी नहीं चल सके। हालांकि अनमोलप्रीत सिंह (57) और रमनदीप सिंह (72) ने टीम को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन मुंबई के सामने यह स्कोर नाकाफी साबित हुआ। कुल मिलाकर दिन सरफराज खान के नाम रहा, जिन्होंने एक ही ओवर में मैच का रुख बदल दिया।
Also Read: शाहीन अफरीदी ने खाई भारत से बदला लेने की कसम, T20 World Cup से पहले दिया बड़ा बयान







