’30 मिनट’ की प्रैक्टिस बदलेगी संजू सैमसन की तक़दीर, तैयार हुआ वापसी का पूरा रोडमैप

By Rahul Singh Karki

Published on:

Sanju Samson Comeback

Sanju Samson Comeback: 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेज़बानी में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया खिताब बचाने उतरेगी। गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम शानदार लय में है और ट्रॉफी की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है। लेकिन इस मजबूत तस्वीर के बीच एक नाम ऐसा है, जिसको लेकर हल्की-सी बेचैनी बनी हुई है – ओपनर संजू सैमसन।

Sanju Samson Comeback: फॉर्म से बाहर हैं संजू

Sanju Samson Comeback
Sanju Samson Comeback

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने शुरुआती तीनों मुकाबले जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। अभिषेक शर्मा लगातार रन बना रहे हैं, कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी पुरानी लय में लौट चुके हैं और दो साल बाद वापसी करने वाले ईशान किशन ने भी बल्ले से असर छोड़ा है। मगर इन सबके बीच संजू सैमसन का बल्ला खामोश रहा है। शुरुआती तीन मैचों में वह सिर्फ 16 रन ही बना सके हैं, जिसने उनकी जगह को लेकर बहस छेड़ दी है।

सवाल उठने लगे हैं कि क्या टीम मैनेजमेंट को संजू की जगह ईशान किशन से ओपनिंग करवानी चाहिए। हालांकि, वर्ल्ड कप से ठीक पहले किसी बड़े बदलाव के मूड में टीम इंडिया नजर नहीं आ रही है। मैनेजमेंट अब भी संजू सैमसन पर भरोसा जता रहा है और मानता है कि उनकी कहानी बदलने के लिए सिर्फ एक अच्छी पारी ही काफी है।

मैनेजमेंट ने किया समर्थन

Sanju Samson Comeback
Sanju Samson Comeback

चौथे टी20 मैच से पहले बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्कल ने भी संजू का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि संजू आत्मविश्वास हासिल करने से सिर्फ एक पारी दूर हैं। कोच के मुताबिक, वर्ल्ड कप से पहले यह जरूरी है कि खिलाड़ी सही वक्त पर पीक पर पहुंचें और संजू ट्रेनिंग में अच्छे शॉट्स खेल रहे हैं।

इसी भरोसे को हकीकत में बदलने की कोशिश में संजू खुद भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे। मंगलवार को वह टीम इंडिया के ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में नजर आए, जहां आमतौर पर खिलाड़ियों की मौजूदगी जरूरी नहीं होती। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू ने करीब 30 मिनट तक नेट्स में जमकर बल्लेबाजी की और अक्षर पटेल व वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाजों का सामना किया।

Sanju Samson Comeback
Sanju Samson Comeback

शुरुआत में उन्हें थोड़ी दिक्कत जरूर हुई, लेकिन कुछ ही देर में संजू अपने पुराने अंदाज में बड़े शॉट्स लगाते दिखे। अब सवाल यही है कि ये ‘30 मिनट की प्रैक्टिस’ क्या उनकी किस्मत बदल पाएगी या नहीं। खैर इसका जवाब आज यानि 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में होने वाले चौथे टी20 मुकाबले में मिल सकता है – जहां एक पारी संजू सैमसन की पूरी कहानी बदल सकती है।

Also Read: उन्होंने मिसाल पेश की: रोहित शर्मा की कप्तानी पर बोले राहुल द्रविड़