Shubman Gill ने दिया बड़ा हिंट, Rohit-Virat खेलेंगे ODI WC 2027?

By Juhi Singh

Updated on:

Rohit-Virat ODI WC 2027

Rohit-Virat ODI WC 2027: दिल्ली में 10 अक्टूबर से Ind vs Wes के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला सिर्फ एक टेस्ट मैच नहीं, बल्कि कई मायनों में खास होने वाला है। टीम इंडिया इस सीरीज को 2-0 से जीतकर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी, लेकिन असली निगाहें होंगी दो खिलाड़ी Virat Kohli और Rohit Sharma पर, जो करीब 7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं।

विराट और रोहित ने आखिरी बार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के बाद खेला था। अब दोनों फिर से टीम के साथ जुड़ रहे हैं, हालांकि उनके वनडे भविष्य पर अभी भी संशय बरकरार है। बीसीसीआई ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल तो किया है, लेकिन वनडे कप्तानी Shubman Gill को सौंप दी गई है। क्रिकेट गलियारों में चर्चा है कि यह वनडे सीरीज शायद दोनों सीनियर्स की आखिरी हो सकती है।

Rohit-Virat ODI WC 2027: शुभमन गिल ने रोहित-विराट की जमकर तारीफ की

Rohit-Virat (Source : Social Media)

 

वेस्टइंडीज टेस्ट से पहले युवा कप्तान Shubman Gill ने रोहित और विराट की तारीफ में कुछ दिल छू लेने वाली बातें कहीं। गिल ने कहा, विराट भैया और रोहित भैया का जो अनुभव और स्किल है, वो बहुत दुर्लभ है। उन्होंने भारत को इतने मैच जिताए हैं, दुनिया में ऐसे खिलाड़ी बहुत कम हैं जिनके पास इतनी काबिलियत और अनुभव है। गिल ने आगे कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि रोहित-विराट 2027 वनडे वर्ल्ड कप में भारत की सफलता में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

रोहित भैया की शांति और दोस्ती से बहुत कुछ सीखा

Rohit Shubman Partnership (Source : Social Media)

25 वर्षीय गिल ने अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से सीखी बातों का जिक्र करते हुए कहा, भारत की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है। रोहित भैया की जो शांत स्वभाव की खासियत है और टीम में जो एकता और दोस्ती उन्होंने बनाई, मैं उसे अपनी कप्तानी में अपनाना चाहता हूं। गिल ने भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्ते पर भी खुलकर बात की।

उन्होंने कहा हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है। हम इस बात पर चर्चा करते हैं कि खिलाड़ियों को सुरक्षा का एहसास कैसे दिलाया जाए। साथ ही हम एक मजबूत तेज गेंदबाजों का पूल तैयार करने पर भी फोकस कर रहे हैं, जो टीम इंडिया के भविष्य के लिए बहुत अहम रहेगा।

Also Read: R Ashwin ने Harshit Rana के चयन पर उठाए सवाल, कहा ‘Very Questionable’ Selection

Exit mobile version