Rohit-Virat की जोड़ी ने रचा इतिहास, सिडनी में शानदार जीत से Team India ने किया वनडे सीरीज का समापन

By Juhi Singh

Published on:

Rohit-Virat

Rohit-Virat: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज का अंत एक शानदार और यादगार जीत के साथ किया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आखिरी वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से मात देकर जीत के साथ सीरीज का समापन किया। हालांकि सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की, लेकिन सिडनी में खेला गया आखिरी मैच भारतीय फैंस के लिए पूरी तरह पैसा वसूल साबित हुआ। क्योंकि इस मुकाबले में मैदान पर एक बार फिर देखने को मिली विराट कोहली और रोहित शर्मा की क्लासिक जोड़ी।

Rohit-Virat

Rohit-Virat: हर्षित राणा ने रच दिया इतिहास – गेंद से मचाई सनसनी

मैच की शुरुआत भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से हुई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बना दिया। युवा तेज़ गेंदबाज हर्षित राणा, जो अपने चयन के बाद से आलोचनाओं का सामना कर रहे थे, उन्होंने इस मैच में अपने करियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। राणा ने 4 विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ तोड़ दी। वहीं मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने भी अहम विकेट लेकर मदद की।

ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने शुरुआत में 61 रन जोड़कर पारी को स्थिर किया था, लेकिन सिराज ने हेड को आउट कर साझेदारी तोड़ी।
इसके बाद जब मैथ्यू शॉर्ट और मैथ्यू रेनशॉ ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराने की कोशिश कर रहे थे, तभी हर्षित और वॉशिंगटन सुंदर ने झटके पर झटका दिया।
नतीजा पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 47 ओवर में 237 रन पर सिमट गई।

Rohit-Virat

बल्लेबाजी में पुराना रंग – रोहित-कोहली ने दिखाया क्लास

237 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत से ही इंटेंट दिखाया। कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत करते हुए 62 गेंदों में 69 रन जोड़ दिए। गिल के आउट होने के बाद मैदान में उतरे विराट कोहली, जो पिछले दोनों मैचों में खाता भी नहीं खोल पाए थे। लेकिन सिडनी की शाम विराट के नाम होनी थी। पहली ही गेंद पर रन लेकर कोहली ने संकेत दे दिया था कि आज कुछ खास होने वाला है।

इसके बाद तो मैदान पर पुराने सुनहरे दिन लौट आए। जब रोहित और विराट एक साथ विपक्षी गेंदबाजों पर टूट पड़ते थे। दोनों दिग्गजों ने मिलकर 170 गेंदों में 168 रन की अटूट साझेदारी कर दी। रोहित शर्मा ने इस दौरान अपना 33वां वनडे शतक पूरा किया, जो ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उनका छठा शतक था। वहीं विराट कोहली ने 75वां अर्धशतक जड़ा और आखिर तक नाबाद लौटे।

Also Read: सिडनी में Harshit Rana का जलवा, आलोचनाओं से ‘Man of the moment’ तक का सफर

Exit mobile version