comscore

रोहित शर्मा ने मचाया कोहराम, 164.89 के स्ट्राइक रेट से उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां

By Rahul Singh Karki

Published on:

Rohit Sharma Century in Vijay Hazare

Rohit Sharma Century in Vijay Hazare: विजय हजारे ट्रॉफी में 24 दिसंबर को सिक्किम और मुंबई के बीच मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। जहाँ सिक्किम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और मुंबई के सामने 236/7 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मुंबई ने रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत टारगेट को सिर्फ 2 विकेट के नुकसान में 30 ओवर में ही चेज कर लिया।

Rohit Sharma Century in Vijay Hazare: रोहित ने दिखाई अपनी क्लास

Rohit Sharma Century in Vijay Hazare
Rohit Sharma Century in Vijay Hazare

236 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए अंगकृष रघुवंशी और रोहित शर्मा को ओपन करने भेजा। रघुवंशी ने 38 रन बनाए और आउट हो गए। फिर रोहित ने सिर्फ 94 गेंदों पर 155 रन बना दिए। जिसमें 18 चौके और 8 छक्के शामिल हैं। रोहित ने 28 गेंदों में अर्धशतक और 62 में शतक पूरा किया। उनका ये लिस्ट A का 37वां शतक है। उनकी इस पारी के बदौलत मुंबई ने आसानी से टारगेट चेज कर लिया। उनके अलावा मुशीर खान ने नाबाद 27 रन बनाए और सरफराज खान ने 8 रन बनाए।

ऐसी रही सिक्किम की बल्लेबाजी

सिक्किम की तरफ से साई सात्विक और अमित राजेरा ओपन करने के लिए ग्राउंड पर उत्तरे। अमित बिना कोई रन बनाये आउट हो गए और
सात्विक ने 34 रन बनाए। फिर पारी को सँभालने के लिए आशीष थापा और क्रांति कुमार आए। क्रांति 34 रन पर आउट हो गए, लेकिन आशीष ने अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 79 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को बूस्ट किया। उसके बाद कोई भी खिलाड़ी अच्छा नहीं कर पाया।

मुंबई की बॉलिंग परफॉरमेंस

Rohit Sharma Century in Vijay Hazare
Rohit Sharma Century in Vijay Hazare

मुंबई की टीम ने शानदार बॉलिंग की और सिक्किम को 236 रनों पर ही रोक दिया। मुंबई की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट्स लिए। तुषार देशपांडे, तनुष कोटियान, शम्स मुलानी और मुशीर खान सभी ने 1 – 1 विकेट लिया। तनुष कोटियान थोड़े महंगे साबित हुए, उन्होंने 9 ओवर में 63 रन दिए।

सिक्किम की बोलिंग परफॉरमेंस

Rohit Sharma Century in Vijay Hazare
Rohit Sharma Century in Vijay Hazare

सिक्किम के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा। उन्होंने टारगेट 30 ओवर में चेज करवा दिया। क्रांति कुमार और अंकुर मलिक को ही सफलता मिली, लेकिन क्रांति और अंकुर दोनों ही गेंदबाज़ काफी महंगे साबित हुए। अंकुर ने 4 ओवर में 41 रन दिए 10.25 की इकॉनमी के साथ और क्रांति ने 6 ओवर में 60 रन दिए 10 की इकॉनमी के साथ। हालांकि, इस मुकाबले की सबसे बड़ी हाईलाइट रोहित शर्मा रहे।

Also Read: SKY की फॉर्म बनी शुभमन गिल की राह में बाधा? पूर्व T20 वर्ल्ड कप विजेता का बड़ा बयान