comscore

Rohit Sharma से बेहतर क्यों हैं Virat Kohli? पूर्व दिग्गज से दिया दिमाग खोलने वाला जवाब

By Rahul Singh Karki

Published on:

Rohit Sharma and Virat Kohli Comparison

Rohit Sharma and Virat Kohli Comparison: रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही भारतीय क्रिकेट की आन बान और शान हैं। मगर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने हाल ही में बताया कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली क्यों रोहित शर्मा से एक कदम आगे नजर आते हैं। कैफ का मानना है कि दोनों ही खिलाड़ी इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में कोहली की निरंतरता उन्हें अलग बनाती है।

Rohit Sharma and Virat Kohli Comparison: सिर्फ ODI खेलते हैं दोनों दिग्गज

Rohit Sharma and Virat Kohli Comparison
Rohit Sharma and Virat Kohli Comparison

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही इंडिया के लिए खेलते दिख रहे हैं। टी20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद यह उनकी तीसरी वनडे सीरीज है और दोनों लगातार रन बना रहे हैं। हालांकि, कैफ का कहना है कि कोहली अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में ज्यादा माहिर हैं।

कैफ का यह बयान भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे से पहले आया। पहले वनडे में दोनों दिग्गजों ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। रोहित शर्मा ने तेजतर्रार 30 से ज्यादा रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली ने 90 से ऊपर की पारी खेली थी।

विराट कोहली को बताया भरोसेमंद

Rohit Sharma and Virat Kohli Comparison
Rohit Sharma and Virat Kohli Comparison

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा, “विराट कोहली अगर 30 – 40 रन भी बना लेते हैं, तो आप समझ सकते हैं कि वह अंत तक टिकेंगे, मैच जिताएंगे और बड़ी पारी खेलेंगे। जब विराट फॉर्म में आते हैं, तो उनका सिलसिला लंबा चलता है। यही वजह है कि वनडे क्रिकेट में वह हमेशा रोहित शर्मा से आगे रहे हैं।”

कैफ ने कोहली की मानसिकता और इंटेंसिटी को भी बड़ा फर्क बताया। उन्होंने पहले वनडे का एक सीन याद करते हुए कहा कि आउट होने के बाद विराट खुद से नाराज दिखे, सिर हिलाते हुए सोच रहे थे कि कहां गलती हुई। कैफ के मुताबिक, यही आत्म-जागरूकता कोहली को और बेहतर बनाती है।

Rohit Sharma and Virat Kohli Comparison
Rohit Sharma and Virat Kohli Comparison

हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली अपने 54वें वनडे शतक से चूक गए, लेकिन 91 गेंदों में 93 रन की पारी खेलकर उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। वहीं, रोहित शर्मा ने उस वक्त तेजी से रन बनाए, जब कप्तान शुभमन गिल दूसरे छोर पर थोड़ा संघर्ष कर रहे थे।

कुल मिलाकर, मोहम्मद कैफ का मानना है कि रोहित की आक्रामकता और विराट की निरंतरता दोनों टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में बड़ी और मैच जिताने वाली पारियों के मामले में कोहली थोड़ा आगे निकल जाते हैं।

Also Read: Virat-Rohit के Gautam Gambhir के साथ Bond का सच आया सामने