Riyan Parag Message to Selectors: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड भले ही पहले ही घोषित हो चुका हो, लेकिन टूर्नामेंट से पहले उसमें बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं। वजह किसी खिलाड़ी की खराब फॉर्म नहीं, बल्कि फिटनेस है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में चोटिल हुए Washington Sundar की रिकवरी टाइमलाइन ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में अगर स्क्वॉड में बदलाव करना पड़ा, तो सवाल है किसे मौका मिलेगा?
Riyan Parag Message to Selectors: इस खिलाड़ी ने भेजा मैसेज
इसी सवाल के बीच Riyan Parag ने बिना कुछ कहे सलेक्टर्स तक अपना मैसेज पहुंचाने की कोशिश की है। सुंदर के चोटिल होकर वनडे और फिर टी20 सीरीज से बाहर होने की खबर के बाद पराग ने सोशल मीडिया पर लगातार दो दिन अपने प्रैक्टिस वीडियो शेयर किए, पहले बैटिंग और फिर बॉलिंग के। खास बात ये रही कि उनकी ऑफ-ब्रेक बॉलिंग पर फोकस दिखा, जो सुंदर की तरह ही टीम को ऑलराउंड विकल्प दे सकती है।
सुंदर को वर्ल्ड कप के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह मिली थी, लेकिन साइड स्ट्रेन के कारण उनका शुरुआती मैचों में खेलना मुश्किल माना जा रहा है। अगर वो समय पर फिट नहीं होते, तो Board of Control for Cricket in India यानि BCCI को रिप्लेसमेंट पर विचार करना पड़ेगा। बोर्ड फिलहाल जल्दबाजी में फैसला नहीं लेना चाहता और आखिरी वक्त तक स्थिति पर नजर रखे हुए है।
चोट से उभर रहे हैं पराग
पराग के वीडियो का एक दूसरा पहलू भी है। वह इन दिनों कंधे की चोट से उबर रहे हैं और बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने फिर से बॉलिंग और थ्रोइंग शुरू की है। ऐसे में उनके पोस्ट फिटनेस अपडेट भी हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टी20 सीरीज शुरू होने तक उन्हें फिटनेस सर्टिफिकेट मिल सकता है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि अगर सुंदर की जगह खाली होती है, तो क्या पराग की ये खामोश दस्तक सलेक्टर्स को फैसला बदलने पर मजबूर कर पाती है या नहीं।
Also Read: एक हार से टूटे गौतम गंभीर, तीसरे ODI से पहले महाकाल के दर पर लगाई हाजिरी
