comscore

जानिए Rinku Singh की कुल संपत्ति कितनी है, IPL ही नहीं, कई सोर्स से होती है कमाई

By Anjali Maikhuri

Published on:

Rinku Singh Net Worth

Rinku Singh Net Worth : IPL के मैदान पर लंबे-लंबे छक्के मारने वाले रिंकू सिंह अब केवल क्रिकेट से ही नहीं, बल्कि सरकारी नौकरी से भी कमाई करते हैं। उत्तर प्रदेश के इस युवा बल्लेबाज ने क्रिकेट से जो पहचान और दौलत हासिल की है, अब उसी का एक और फल उन्हें बतौर सरकारी अफसर मिल रहा है। हाल ही में रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश में डिप्टी डिस्ट्रिक्ट बेसिक एजुकेशन ऑफिसर (BSA) के पद पर नियुक्त किया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं रिंकू सिंह कितने अमीर हैं और कहां-कहां से कमाई करते हैं।

Rinku Singh Net Worth : आखिर कितनी सम्पत्ति हैं रिंकू सिंह के पास

Rinku Singh
Rinku Singh

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिंकू सिंह की नेटवर्थ लगभग 20 करोड़ है। रिंकू सिंह की कमाई का जरिया क्रिकेट है। इसके अलावा वह विज्ञापनों से भी मोटी कमाई करते हैं। BCCI से उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है। इसके अलावा उन्हें IPL से भी खूब कमाई होती है। रिंकू को IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स ने पिछले सीजन में 13 करोड़ की मोटी रकम रिटेन किया था। रिंकू को इससे पहले केकेआर से सैलरी 55 लाख रुपए मिलते थे। रिंकू को एक T20 खेलने के 3 लाख , ODI खेलने के 6 लाख और टेस्ट खेलने के 15 लाख तक मिलते हैं।

Rinku Singh Net Worth : अब सरकारी नौकरी से भी करते हैं कमाई

Rinku Singh Net Worth
Rinku Singh Net Worth

रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार ने उनकी उपलब्धियों के चलते राज्य सेवा में BSA के पद पैर चुना है। यह पद शिक्षा विभाग का एक प्रतिष्ठित प्रशासनिक पद है, जिसे आम तौर पर PCS परीक्षा पास करने वाले अफसरों को दिया जाता है। इस पोस्ट के तहत उन्हें अच्छी सैलरी, सरकारी आवास, वाहन और पेंशन जैसे तमाम फायदे मिलते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पद की मासिक सैलरी ₹60,000 से ₹80,000 के बीच होती है। हालांकि रिंकू की कमाई का मुख्य स्रोत अभी भी क्रिकेट ही रहेगा, लेकिन अब उनके पास एक स्थायी सरकारी ओहदा भी होगा।

रिंकू सिंह कार कलेक्शन

रिंकू सिंह के नाम अलीगढ़ में एक आलीशान घर है, 2 नवंबर 2024 को उन्हें घर की चाबी सौंपी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये बताई गई है। रिंकू सिंह के पास Maruti Suzuki Brezza ,Ford Endeavour, Toyota Innova और Mahindra Scorpio-N जैसी महंगी कारें भी हैं।Ford Endeavour की कीमत लगभग 40 लाख है जबकि Toyota Innova की कीमत करीब 25 लाख है।

Also Read: कैसा रहा Mohit Sharma का क्रिकेट करियर? घरेलू क्रिकेट से International मंच तक का सफर