Ravindra Jadeja: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। इस जीत के सबसे बड़े नायक रहे रवींद्र जडेजा, जिन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। यह तीसरी बार था जब जडेजा को टेस्ट क्रिकेट में यह सम्मान मिला। लेकिन इस सम्मान को हासिल करने के बाद जडेजा ने इशारों-इशारों में टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि उन्हें गेंदबाजी में और ज्यादा मौके मिलने चाहिए थे, खासतौर पर ऐसे समय में जब रविचंद्रन अश्विन टीम का हिस्सा नहीं हैं।
Ravindra Jadeja: मुझे और ओवर करने के मौके मिल सकते थे
मैच के बाद बात करते हुए जडेजा ने कहा, मुझे ओवर कराने के और ज्यादा मौके मिलने चाहिए थे। लेकिन हां, बतौर टीम हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, खासतौर पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में। पिछले 5-6 महीनों में टीम इंडिया जिस तरह का खेल दिखा रही है, वो वाकई शानदार है। ये हमारे लिए अच्छे संकेत हैं। जडेजा का यह बयान शुभमन गिल की कप्तानी की ओर इशारा माना जा रहा है, क्योंकि कप्तान ही यह तय करता है कि कौन गेंदबाज कब और कितने ओवर डालेगा। माना जा रहा है कि जडेजा अपने सीमित इस्तेमाल से खुश नहीं थे।
गौतम गंभीर ने उन्हें अब टीम में नंबर 6 पर बल्लेबाजी की भूमिका दी
रवींद्र जडेजा ने आगे यह भी बताया कि कोच गौतम गंभीर ने उन्हें अब टीम में नंबर 6 पर बल्लेबाजी की भूमिका दी है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव उनके लिए नया अनुभव है और वह अब खुद को एक बल्लेबाज की तरह सोच रहे हैं। मैं अब नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर रहा हूं, इसलिए एक खालिस बल्लेबाज की तरह सोचता हूं। पहले मैं 7 या 8 नंबर पर आता था तो मेरा एप्रोच थोड़ा अलग होता था।
अब मैं कोशिश करता हूं कि ज्यादा समय क्रीज पर बिताऊं और टीम के लिए बड़ा योगदान दूं। मैं रिकॉर्ड्स के बारे में नहीं सोचता, बस टीम को जीत दिलाने की कोशिश करता हूं। यह बयान दर्शाता है कि जडेजा अब केवल एक ऑलराउंडर नहीं, बल्कि मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में खुद को साबित करना चाहते हैं।
वेस्टइंडीज सीरीज में जडेजा का दमदार प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर साबित किया कि वह टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद मैच विनर हैं।
उन्होंने सीरीज में 1 पारी में 104 रन की शतकीय पारी खेली, कुल 8 विकेट झटके, पहले टेस्ट में बने प्लेयर ऑफ द मैच यह जडेजा के करियर का 11वां “प्लेयर ऑफ द मैच” अवॉर्ड था। वहीं, “प्लेयर ऑफ द सीरीज” का सम्मान उन्होंने तीसरी बार जीता पहली बार: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (2017), दूसरी बार: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (2023), तीसरी बार: वेस्टइंडीज के खिलाफ (2025)
Also Read: ODI कप्तान बनते ही बदले Shubman Gill के बोल, रोहित – विराट से की खास डिमांड