रवि शास्त्री ने भारतीय गेंदबाजों को लगाई फटकार, कहा- 'बुमराह ने सब सही किया, बाकी…'

रवि शास्त्री ने भारतीय गेंदबाजों की आलोचना की, बुमराह की तारीफ
Ravi Shastri
Published on

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में चल रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने नाराजगी जताई है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की, लेकिन बाकी गेंदबाजों की आलोचना करते हुए कहा कि उनमें बुमराह जैसी सटीकता और अनुशासन की कमी दिखी।

दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 405 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट झटके, लेकिन बाकी गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे। ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला और मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

Virat Kohli and Jasprit Bumrah

अनुशासन की कमी

शास्त्री ने भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें अपनी लाइन और लेंथ में सुधार करना होगा। SEN रेडियो पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “वे दोनों तरफ रन लुटा रहे थे। बुमराह ने सब कुछ सही किया, लेकिन बाकी गेंदबाजों को देखकर लगता है कि क्या वे अपनी योजना को सही से लागू कर सकते हैं?”

उन्होंने आगे कहा, “अगर ट्रैविस हेड को रन बनाने हैं, तो उन्हें ऑफसाइड पर स्कोर करना चाहिए। गेंदबाजों को एक साइड पर गेंदबाजी करने की योजना बनानी चाहिए। अगर बल्लेबाज को ऑनसाइड पर रन बनाना है, तो उसे जोखिम उठाने पर मजबूर करना होगा।”

Rohit Sharma

कप्तान पर बढ़ा दबाव

शास्त्री ने यह भी कहा कि गेंदबाजों की अनुशासनहीनता कप्तान रोहित शर्मा के लिए मुश्किलें बढ़ा देती है। उन्होंने कहा, “जब कोई बल्लेबाज आपको कट करके चौका मारता है, फिर पुल करके चौका लगाता है, और आगे बढ़कर ड्राइव कर देता है, तो यह कप्तान के लिए बेहद मुश्किल हो जाता है।”

बुमराह का जलवा जारी

बुमराह इस सीरीज में अब तक 17 विकेट लेकर भारतीय गेंदबाजों में सबसे आगे हैं। उनके बाद सिराज 10 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि, टीम को मैच में वापसी के लिए अब बल्लेबाजों के सामूहिक प्रदर्शन की जरूरत होगी। शास्त्री ने जो सवाल उठाए हैं, वे भारतीय टीम के लिए अहम संकेत हो सकते हैं, खासकर जब यह सीरीज दांव पर लगी हो।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com